Haryana Parivartan Yatra Day 44 : ओम प्रकाश चौटाला ने खट्टर सरकार को लिया आड़े हाथों, कह दी ये बड़ी बात




झज्जर : ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ मंगलवार को 44वें दिन में प्रवेश कर गई। इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा को लेकर समूचे प्रदेशवासियों में न केवल उत्साह है बल्कि पार्टी का हर कार्यकर्ता भी जोश के साथ आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है और इसी जोश और समर्थन के लिहाज से अब साफ है कि प्रदेश में अगली सरकार इनेलो की बनेगी। यह बात प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने कही। वे जिला झज्जर के बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव दुबलधनकलां में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। 


अहम बात ये है कि जब इनेलो सुप्रीमो इस यात्रा के तहत गांव दुबलधनकलां पहुंचे तो लोगों के जोश और उत्साह का नजारा देखते ही बनता था। महिलाएं मंगल गीत गाकर यात्रा में पैदल चल रहे लोगों का उत्साहवर्धन कर रही थीं तो लोगों ने भी इनेलो सुप्रीमो के समर्थन में जोरदार जयघोष किए। इस स्वागत से अभिभूत हुए चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि अब समय बदलाव का है और इस बदलाव की बयार अब पूरे प्रदेश के साथ-साथ देशभर में अपना असर दिखा रही है। 


उन्होंने कहा कि देश में इस तानाशाही सरकार का जाना तय है तो वहीं हरियाणा में भी लूट खसोट करने वाली इस गठबंधन सरकार का सूपड़ा साफ होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के चुनावों में जहां देश में एक नई सरकार बनेगी तो वहीं हरियाणा में इनेलो की सरकार होगी। 


चौटाला ने वादा किया कि इनेलो की सरकार आने पर बेरी में शूगर मिल को स्थापित किया जाएगा और इसके साथ ही हरियाणा को एक विकसित राज्य बनाया जाएगा। युवाओं को रोजगार के साधन मिलेंगे तो वहीं कामगारों को काम के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। किसानों के लिए विशेष सुविधाओं और योजनाओं को लागू किया जाएगा तो हरियाणा में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और खेल को दुरुस्त किया जाएगा। 


केंद्र सरकार पर चौटाला का हमला


चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम मंत्री और हरियाणा की गठबंधन सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। विपक्षी नेताओं को डराने और धमकाने का घिनौना खेल खेला जा रहा है मगर शायद ये भूल बैठे हैं कि यहां जनता सब हिसाब रखती है। उन्होंने कहा कि अब लोग न तो भाजपा के बहकावे में आएंगे और न ही कोई दूसरी पार्टियां अपने मंसूबों में कामयाब होगी क्योंकि लोगों का सब याद है कि जब इनेलो की सरकार थी तो सरकार उनके घर द्वार तक पहुंचती थी और आज जनता सरकार के दरबार तक नहीं पहुंच पाती क्योंकि रास्ते में इतने रोड़े हैं। 


उन्होंने कहा कि लोगों को अपने हक अधिकार के लिए दर-दर ठोकरें खानी पड़ रही है, कहीं कोई सुनवाई नहीं है। ग्राम पंचायतों से लेकर हर वर्ग के लोग सडक़ों पर आंदोलन की राह पकड़े हुए हैं मगर ये सरकार अब तक सुध नहीं ले रही। 


पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने सवाल किया कि जब हरियाणा में लाखों युवक बेरोजगार हैं, मजदूरों के पास काम नहीं है, किसान परेशान है, आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है, स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक की सुविधाएं नहीं है, विभागों में कर्मचारियों का टोटा है तो फिर हरियाणा पर इतना कर्जा कैसे चढ़ गया जब ये पैसा लोगों की सहुलियतों पर खर्च ही नहीं हुआ तो? 


उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है और लोग स्वयं भी अपनी बही खाता लेकर बैठे हैं। सत्ता के इन अहंकारियों को अपनी गलत और फरेब वाली नीति का खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा।

Next Post Previous Post

विज्ञापन