Haryana Parivartan Yatra Day 45 : बेरी के लिए ओम प्रकाश चौटाला का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही होगा ये बड़ा काम




झज्जर : ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ बुधवार को 45वें दिन में प्रवेश कर गई। हरियाणा में बदलाव का दौर शुरू हो गया है और इस बदलते समीकरणों को देख कर साफ कहा जा सकता है कि अब हरियाणा में अगली सरकार इनेलो की ही होगी। यह दावा प्रदेश के इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने किया। वे बुधवार को जिला झज्जर के बेरी हलका के एक गांव में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इनेलो सुप्रीमो इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा के तहत 45वें दिन की यात्रा को कूच करने से पहले बेरी हलका के विभिन्न गांवों में पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने बड़े जोश के साथ उनका स्वागत किया।


बेरी में स्थापित की जाएगी सुपर मिल


चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि इनेलो सदा ही विकास की पक्षधर रही है और जिस प्रकार पहले सरकार के दौरान लोक भलाई के कार्य किए थे ठीक वैसे ही 2024 में सरकार आने पर हरियाणा को विकसित राज्य बनाया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि इनेलो की सरकार आने पर बेरी में एक शुगर मिल को स्थापित किया जाएगा। इससे जहां यहां के गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा तो वहीं युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। इस घोषणा पर गांव बेरी के हजारों लोगों ने चौ. ओमप्रकाश चौटाला के समर्थन में जयघोष किया। 


अन्नदाता क़र्ज़दार होता जा रहा है-चौटाला


चौटाला ने कहा कि जननायक चौ. देवीलाल अक्सर ये बात कहा करते थे कि जिस प्रदेश का किसान खुशहाल होगा वहां उन्नति अपने आप होगी क्योंकि आज समूचे देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है और ये बड़े ही दुख की बात है कि इसी भारत देश में आज हालात ये हैं कि देश का अन्नदाता किसान ही कर्जदार हो गया है। 


उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वोटों के वक्त तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की बड़ी तकलीफ का आभास हो रहा था और उन्होंने वादा किया था कि सरकार आने पर किसानों की आय दोगुनी होगी। आय तो नहीं बढ़ी मगर किसानों पर कर्जा जरूर बढ़ा दिया। इसका ताजा उदाहरण यह है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के किसानों की बेमौसमी बारिश और ओलों से खराब हुई फसल के नुकसान की भरपाई करने के बजाय सिकुड़े और टूटे दानों वाले गेहूं पर 32 रूपए प्रति क्विंटल की कटौती करने का तुगलकी फरमान सुना दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह से किसान विरोधी सरकार है।


इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि वर्ष 2024 के चुनावों में देश और प्रदेश से भाजपा और उसके सहयोगी दलों का सूपड़ा साफ होगा और जहां केंद्र में एक नई सरकार बनेगी तो वहीं निश्चित तौर पर हरियाणा में भी इनेलो की ही सरकार बनेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इसी जोश और उत्साह के साथ डटे रहें, इसका लाभ आने वाले दिनों में सुखद होगा।

Next Post Previous Post

विज्ञापन