Wrestlers Protest : भारतीय पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, विनेश बोलीं- बबीता को कुश्ती से ज्यादा राजनीति से प्यार



Wrestlers Protest : ओलंपिक में देश को मेडल दिलाने वाले हमारे पहलवानों का भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन जारी है। कार्रवाई नहीं होने के चलते पहलवानों ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है।

ओलंपियन बजरंग पूनियाँ, विनेश फोगाट और  अन्य पहलवानों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र हुड्डा ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया, जिन्होंने उन्हें कल मामले का फिर से उल्लेख करने के लिए कहा।


'अब कोई मध्यस्थ स्वीकार नहीं, बहकावे में नहीं आएंगे'


धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा कि तीन महीने पहले प्रदर्शन खत्म करके उन्होंने गलती की थी। विनेश ने कहा, ‘अब हम किसी मध्यस्थ को स्वीकार नहीं करेंगे, किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। हम सभी चाहते हैं कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज करे और जांच करे।' जनवरी में हुए प्रदर्शन के दौरान पूर्व पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने मध्यस्थता की थी। वह सरकार के निगरानी पैनल का भी हिस्सा हैं।

विनेश का बबीता पर कटाक्ष

विनेश ने अपनी चचेरी बहन और बीजेपी नेता बबीता पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘हो सकता है कि वह अब कुश्ती से ज्यादा राजनीति से प्यार करती हो।' 

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि पिछली बार हम प्रदर्शन को गैर राजनीतिक रखना चाहते थे, लेकिन अब हम किसान संगठनों, महिला संगठनों और खाप का समर्थन चाहते हैं। साक्षी मलिक ने कहा कि अगर हमने गलत आरोप लगाए हैं तो हमारे खिलाफ जवाबी प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।

कुश्ती महासंघ का चुनाव रुका


खेल मंत्रालय ने 7 मई को होने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनावों को सोमवार को रोक दिया और भारतीय ओलंपिक संघ से तदर्थ समिति गठित करने को कहा। यह समिति 45 दिन के भीतर चुनाव कराएगी और खेल संस्था का कामकाज भी देखेगी। 

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है। एक अधिकारी ने बताया कि बृजभूषण के खिलाफ सात शिकायतें मिली हैं, पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

Next Post Previous Post

विज्ञापन