Abhay Chautala : एचसीएस-एलाइड सर्विस भर्ती 2023 पर अभय चौटाला ने उठाए सवाल, कह दी बड़ी बात



चंडीगढ़ : इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने एचपीएससी द्वारा 21 मई को करवाई गई एचसीएस-एलाइड सर्विस भर्ती परीक्षा पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि एचपीएससी द्वारा 32 प्रश्न 10 महीने पहले हुई परीक्षा में आए प्रश्न-पत्र से ज्यों के त्यों देकर बड़ा गड़बड़झाला किया है। जबकि पेपर में 33 प्रतिशत अंक लेने वाला अभ्यर्थी सीसेट टेस्ट को क्वालिफाई कर लेता है। इससे पहले भी जनवरी में हुई वेटरनरी सर्जन की परीक्षा में ऐसे ही प्रश्नों को शामिल किया गया था जो पहले की परीक्षा में आ चुके थे। 


अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने घोटालों और भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अब भाजपा सरकार द्वारा पेपर लीक करने यह नया तरीका निकाला गया है। सरकारी नौकरी देने के लिए सरकार के पास एचपीएससी और एचएसएससी दो संस्थाएं हैं। जिसमें से एचपीएससी संवैधानिक और एचएसएससी वैधानिक सस्ंथा हैं। दोनो संस्थाओं को निष्पक्षता से एक दायरे में रह कर अपना कार्य करना पड़ता हैं। लेकिन भाजपा ने दोनों संस्थाओं को नौकरी बेचने की संस्था बना दिया है। इससे पहले भी सरकारी नौकरी देने के नाम पर लोगों से लिए करोड़ों रूपए एचपीएससी के उप-सचिव अनिल नागर के सरकारी दफ्तर में पकड़े गए थे। आयोग की धांधलियों के कारण हजारों नौकरियां कोर्ट में अटक गई हैं। 


इनेलो नेता ने एचपीएससी के चेयरमैन आलोक वर्मा को भी घेरते हुए कहा कि वर्मा हमेशा से विवादित रहे हैं। आलोक वर्मा मुख्यमंत्री के निजी सचिव रहे हैं और उस समय भी इनकी नियुक्ति संदेह के घेरे में थी। उससे पहले 2010 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने आलोक वर्मा को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का निदेशक नियुक्त किया था जिसको उच्च न्यायालय ने गलत ठहराया था। 


उन्होंने कहा कि एचपीएससी को तुरंत भंग किया जाए और सरकारी नौकरियों की भर्ती में हुई धांधलियों के जितने भी मामले अब तक आए हैं सभी की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई से करवाई जाए।

Next Post Previous Post

विज्ञापन