Char Dham Yatra 2023 : श्रद्धालुओं के लिए बड़ी ख़बर, मौसम में ख़राबी के चलते चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन पर लगाई गई रोक, जानें



Char Dham Yatra 2023 : लगातार हो चल रहे मौसम में बदलाव के चलते चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra 2023) पर असर पड़ रहा है। उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है।

जानकारी के मुताबिक़ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Kedarnath Registration) पर 3 मई तक रोक लगाई गई है। चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra 2023 Kedarnath Registration) के तहत तीर्थयात्रियों के लिए केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गए थे। पिछले कई दिनों से यहां लगातार बर्फबारी हो रही है।


गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ के रजिस्ट्रेशन जारी (Kedarnath Registration)

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ में खराब मौसम और बर्फबारी के चलते तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन कल 3 मई तक के लिए रोक दिया गया है। मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन के संबंध में आगे निर्णय लिया जाएगा। बताया गया है कि ऋषिकेश स्थित रजिस्ट्रेशन केंद्र में सिर्फ बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए ही रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं।

मौसम लगातार हो रहा है खराब

अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि पहले भी मौसम खराब होने के कारण 30 अप्रैल तक के लिए रजिस्ट्रेशन रुके हुए थे। हालांकि मौसम में सुधार होने के साथ फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे। बता दें कि चार धाम यात्रा 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया से शुरू हुई थी। गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों को 22 अप्रैल को खोला गया था। जबकि बद्रीनाथ मंदिर 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खुला था।

डीजीपी ने की लोगों से की स्वास्थ्य की अपील

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने एएनआई को बताया कि केदारनाथ में खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन रोक दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल और सांस की समस्या वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। 11 हजार फीट की ऊंचाई पर आने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।

16 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

अधिकारियों ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए अब तक देश-विदेश से 16 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार की ओर से मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखने के लिए लोगों से अपील की गई है। साथ ही मौसम को देखते हुए विशेष सावधानियां बरतने को कहा गया है। हालांकि शासन की ओर से भी लोगों को चेतावनी जारी की जा रही है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन