Delhi Latest Update : कोर्ट में पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने पहले मीडिया के कैमरों को झटका और फिर मनीष सिसोदिया को गर्दन पकड़ कर घसीटा



Delhi Liquor Scam : दिल्ली में कथित शराब घोटोल में जेल बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली पुलिस का दुर्व्यवहार का एक वीडियो सामने आया है। 


दरअसल पुलिस मंगलवार को मनीष सिसोदिया को पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट ले गई थी। इस दौरान पुलिस मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकड़कर ले जाते दिखी। 


मनीष सिसोदिया से जब मीडिया ने बात करना चाहा तो पुलिस ने पहले  मीडिया कर्मियों के कैमरों को झटका और फिर मनीष सिसोदिया को बोलने के लिए चुप कराते हुए देखा गया। 


इतना ही नहीं इस दौरान पुलिस पूर्व डिप्टी सीएम से दुर्व्यवहार करती हुई भी नजर आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


केजरीवाल ने जताई आपत्ति


तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आयी जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपत्ति जतायी है। 




सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकड़ कर ले जाने वाली किल्प को शेयर करते हुए लिखा, क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?

बता दें, इस मामले में घिरे मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक के लिए बढ़ा दी है। 

दिल्ली पुलिस तुरंत इस पुलिसकर्मी को सस्पेंड करे

दरअसल, इस क्लिप को सीएम केजरीवाल ने आतिशी के अकाउंट से रीट्वीट किया है। आतिशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, राउज एवेन्यू कोर्ट में इस पुलिसकर्मी द्वारा मनीष जी के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार। दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत सस्पेंड करना चाहिए।

सिसोदिया ने टेबल, चेयर की कोर्ट से की मांग 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष सिसोदिया ने पेशी के दौरान एक टेबल, चेयर और कुछ किताबों की मांग की जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। 

दरअसल, आबाकारी घोटाले मामले में सिसोदिया की आज न्यायिक हिरासत खत्म होनी थी जिसको लेकर आज उन्हें पेश किया गया था। 

Next Post Previous Post

विज्ञापन