Haryana Assembly Election 2024 : गठबंधन को लेकर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, अब कह दी ये बात, पढ़िए

Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि साढ़े तीन साल से मजबूती से सरकार चल रही है और आगे भी ऐसे ही सरकार चलेगी। हरियाणा मे स्थिर सरकार चलाने में दोनों दल काम कर रहे हैं। जब सरकार बने हुए तीन माह नहीं हुए थे तब भी लोगों ने इसे तोड़ने का काम किया गया था लेकिन आज साढ़े तीन साल हो गए और मजबूती से दोनों दल सरकार चला रहे हैं। वह रविवार को नारनौल के गहली गांव में जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली द्वारा आयोजित जन सम्मान समारोह रैली को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 


दुष्यंत ने कहा कि वह अब तक अपनी मेहनत व जिम्मेदारी से संतुष्ट हैं, जो जिम्मेदारी सरकार में मुझे मिली है, हमने उस जिम्मेदारी से प्रदेश को प्रगति के पथ पर लाया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव के लिए एकदम तैयार है। अगर दोनों चुनाव एक साथ होते हैं तो वह इसके पक्ष में हैं। 


फसल खरीद का पैसा किसानों खातों में पहुंच गया


चौटाला ने कहा कि आज किसानों की फसल खरीद का पैसा उनके खातों में पहुंच गया है। पहले छह माह से एक साल में पैसा मिलता था। जहां तक फसल खराब होने का सवाल है तो गेहूं की कंपाइल रिपोर्ट तैयार हो चुकी है और सरसों की 10 दिन में हो जाएगी। इसके बाद जहां जितनी फसल खराब हुई है, वहां सरकार मुआवजा देगी। कांग्रेस सरकार की तरह दो, पांच रुपये नहीं बल्कि निर्धारित 9 हजार, 12, 15 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।


डिप्टी सीएम ने कहा कि आज 50 फीसदी महिलाएं पंचायत में हिस्सेदार हैं। राशन डिपो के लिए पोर्टल बनाया गया है। इसमें जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। प्रदेश में दो हजार डिपो ऐसे हैं, जो 60 साल हो गए या उनमें किसी प्रकार की कमी मिली, जिस कारण वह बंद कर दिए या रद्द कर दिए गए। यह सभी डिपो महिलाओं को अलॉट किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 200 बच्चों को फ्लाइंग ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से सोनीपत में इंस्टीट्यूट खोलने के लिए एयर इंडिया से बात चल रही है। नारनौल के बाछौद की हवाई पट्टी का विस्तार किया जाएगा।


भाजपा के मंत्री और विधायक भी पहुंचे


जजपा की रैली में नारनौल से भाजपा विधायक और प्रदेश के सामाजिक एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव व अटेली से विधायक सीताराम यादव भी नजर आए। मंच से डिप्टी सीएम ने खुद बताया कि मंत्री ओमप्रकाश यादव चंडीगढ़ से उनके साथ यहां तक आए हैं। दोनों ही भाजपा नेताओं ने मंच साझा करने के साथ-साथ जनसभा को संबोधित भी किया।


Next Post Previous Post

विज्ञापन