Haryana HCS Allied Exam : 93 हजार आवेदकों में से केवल 46,400 लोगों ने ही दी परीक्षा, दूसरे सत्र में मात्र 45,000




Haryana HCS Allied Exam 2023 : चसीएस व अलाइड सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा 21 मई यानी रविवार को हो गई। पिछले साल की तुलना में इस बार राजनीतिक विषय से जुड़े ज्यादा सवाल आए थे, जबकि करेंट अफेयर्स के प्रश्न इस बार कम ही पूछे गए। 

इसका परीक्षार्थियों पर काफी असर पड़ा। आमतौर पर करेंट अफेयर्स के प्रश्न हर बार ज्यादा आते हैं। इतिहास से जुड़े प्रश्न भी इस बार कम ही देखने को मिले।

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा 100 पदों के लिए 93600 ने आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा के लिए पहले सत्र में 46400 और दूसरे सत्र में केवल 45 हजार ने ही परीक्षा दी। करीब 49 प्रतिशत ने ही परीक्षा दी।

आपको बता दें कि एचपीएससी ने प्रदेश के 6 जिलों में 341 सेंटर बनाकर परीक्षा ली। अम्बाला, पंचकूला, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र और फरीदाबाद में परीक्षा सेंटर बनाए गए थे। 

पहले 100 पदों पर एक परीक्षार्थी का करीब 936 से मुकाबला था जो परीक्षा के बाद अब घटकर 450 रह गया है। फरीदाबाद के परीक्षा केंद्र में एक गलत पहचान का केस दर्ज किया गया।

जिसमें एक ऐसा उम्मीदवार बायो मैट्रिक के समय पाया गया जो कि पिछले वर्ष जुलाई 2022 की एचसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में किसी अलग नाम से उपस्थित हुआ व इस परीक्षा में उस उम्मीदवार ने किसी और नाम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Next Post Previous Post

विज्ञापन