Rs 2000 Note Exchange : 23 मई शुरु होगी 2000 रुपये के नोट बदलने की प्रक्रिया, अब आरबीआई ने दिया बड़ा अपडेट



Rs 2000 Note Exchange : भारत में एक बार फिर बड़े नोट पर सरकार ने कैंची चलाई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को चल से बाहर कर दिया है। हालांकि सितंबर तक इस नोट का एक्सजेंस कर सकते है।

अब आरबीआई ने चलन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोटों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। 2000 रुपये के नोटों को बदलने की प्रक्रिया कल यानी 23 मई 2023 मंगलवार से शुरू होने जा रही है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा, 'आम जनता को काउंटर पर 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा सामान्य तरीके से प्रदान की जाएगी, जैसा कि पहले प्रदान किया जा रहा था।' 

कल, 23 मई से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक की जा सकती है।

आप किसी भी बैंक की ब्रांच में जाकर अपने पास मौजूद इन बड़े नोटों को आसानी से बदल सकते हैं। इसके लिए लिए आपको कोई फॉर्म भरने भरने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी तरह का कोई पहचान पत्र आपसे मांगा जाएगा। 

एक बार में आप 2000 रुपये के 10 नोट बदल सकते हैं। यानी 23 मई 2023 से आप एक बार में 20,000 रुपये तक 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकते हैं।

किसी भी बैंक में बदलवा सकते हैं 2000 के नोट

आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के बैंक नोट को किसी भी बैंक में बदलवा सकते हैं। यानी अगर आपका खाता भारतीय स्‍टेट में है और आपके घर के पास स्टेट बैंक नहीं है कोई दूसरा बैंक है तो आप उसी बैंक में जाकर 2000 रुपये का नोट बदलवा सकते हैं।

किसी स्‍पेसिफिक बैंक में जाकर नोट बदलने की जरूरत नहीं होगी। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी बैंक में जाकर इन्‍हें बदल सकते हैं।

सभी बैंक 2000 रुपये के नोटों को बदलने का काम कल मंगलवार यानी 23 मई 2023 से शुरू कर देंगे। कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए बैंक के कामकाज के घंटों में कभी भी इन नोटों को बदलवाया जा सकेगा। 

आपके पास अपने 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए पर्याप्‍त समय है। इसलिए, किसी भी प्रकार की जल्‍दबाजी करने की जरूरत नहीं है। आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक एक्‍सचेंज किया जा सकेगा।

Next Post Previous Post

विज्ञापन