13 की उम्र में गुरु से शादी, प्यार में बदला धर्म, मजबूरी ने बनाया डांसर, ताउम्र श्रीदेवी से रही नोक-झोंक
Bollywood Choreographer Saroj Khan Life Story: वह बॉलीवुड लीजेंड, जिन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को अपनी उंगली पर नचाया, खुद जिंदगीभर किस्मत के इशारों पर नाचती रहीं. उनकी जिंदगी इतनी फिल्मी है कि उस पर अब बायोपिक बनने जा रही है, जिसमें माधुरी दीक्षित का खास रोल होगा. डांस लीजेंड ने छोटी उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और 13 में अपने गुरु से शादी की. दूसरी बार मुस्लिम से निकाह करके धर्म बदल लिया. उन्होंने बॉलीवुड की कई दिग्गज एक्टर्स को डांस सिखाया, लेकिन श्रीदेवी से उनकी हमेशा नोक-झोंक रही.