वो सिंगर जिसने पहले गाने से मचा दी धूम, मुंबई से लेकर गांव-गांव में लोग हो गए दीवाने, लेकिन 1 गलती ले डूबी चमकता करियर

मुंबई. 90 का दशक और दर्दभरे नग्मे दोनों ही संगीत के शान हुआ करते थे. इन दर्दभरे नग्मों का बादशाह था एक ऐसा सिंगर जो अपने पहले ही गाने से पूरे देश में छा गया. इसके बाद 1 के ऊपर 1 कई बेहतरीन गानों में दर्द की गंगा बहा दी और संगीत की दुनिया का सितारा बन गया. लेकिन इस सुरों के सरताज ने अपने करियर के पीक पर एक ऐसी गलती कर दी जिससे पूरा करियर तबाह हो गया. सारी स्टार्डम हवा में उड़ती नजर आई. वापसी की कोशिश के बाद भी इस सिंगर के सितारे नहीं चमके. हम बात कर रहे हैं 90 के दशक के मशहूर सिंगर अल्ताफ राजा की. अल्ताफ राजा गायकी की दुनिया का ऐसा नाम है, जिनके नग्मों पर हर आशिक ने आंसू बहाए हैं. अल्ताफ राजा की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही.
Next Post Previous Post

विज्ञापन