'खुफिया' से पहले, जरूर देख लें विशाल भारद्वाज की 5 क्राइम-थ्रिलर, 'मकबूल' से 'कमीने' तक, बदली थी सितारों की किस्मत

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने पिछले 28 सालों में बॉलीवुड को कई यूनिक फिल्में दी है. उन्होंने महान नाटककार शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटकों को भारतीय रुपातरंण के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने मैकबेथ, ओथेलो और हैमलेट नाटक पर तीन सुपरहिट फिल्में बनाई है. अब 5 अक्टूबर की उनकी नई फिल्म 'खुफिया' आने वाली है. उससे पहले हम आपको उनकी 5 क्राइम थ्रिलर फिल्मों के बारे में जिनसे इरफान, सैफ अली खान और शाहिद कपूर जैसे सितारों की जिंदगी ही बदल गई.
Next Post Previous Post

विज्ञापन