पिता नामी एक्टर, तो बेटे पर लगा FLOP का ठप्पा, 7 साल में पर्दे पर आईं सिर्फ 2 मूवी, BO पर दोनों हुईं DISASTER
Anil Kapoor Son Harsh Varrdhan Kapoor Filmy Career: अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने 70 के दशक में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. शुरुआत में उन्होंने फिल्मों में छोटे रोल किए, लेकिन फिर बाद में बड़े किरदार मिलने लगे. देखते ही देखते वह सफल सितारों में शुमार हो गए. अनिल कपूर पिछले 4 दशक से बॉलीवुड में एक्टिव हैं और लगातार काम कर रहे हैं. फिल्मों में ही नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनका जमकर डंका बज रहा है. बेटे अनिल कपूर की तरह बेटी सोनम कपूर भी मशहूर स्टार हैं, लेकिन बेटे हर्षवर्धन कपूर आज भी हीरो बनने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.