सच्ची लव स्टोरी पर बनीं 1 नाम की 3 मूवी, तीसरी ने सनी देओल को बना दिया स्टार

Sunny Deol Movies: हीर रांझा और लैला मजनू कुछ मशहूर प्रेम कहानियां हैं, जिन पर मेकर्स फिल्में बनाते रहे हैं, लेकिन चंद फिल्में ही दर्शकों के दिलों में उतर पाईं. हाशिम शाह की एक मशहूर कहानी भी एक सच्चे प्रेम प्रसंग से प्रेरित बताई जाती है, जिस पर पहली बार 1946 में फिल्म बनी. फिर उसी नाम से 1958 में दूसरी फिल्म आई, लेकिन जब 1984 में सेम टाइटल से तीसरी फिल्म रिलीज हुई, तो सनी देओल रातोंरात स्टार बन गए.
Next Post Previous Post

विज्ञापन