विधु विनोद चोपड़ा ने '12वीं फेल' को लेकर क्यों बदला अहम फैसला?
अब वो विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी अपकमिंग फिल्म '12वीं फेल' में खुद की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. विकास के मुताबिक '12वीं फेल' की शूटिंग पहले मुंबई और कर्जत के स्टूडियो में करने की प्लानिंग थी. इसके लिए प्रोडक्शन टीम ने गहन रिसर्च की और मुखर्जी नगर जैसे दिखने वाले सेट भी बनाए.