एक्ट्रेस के कहने पर ताराचंद बड़जात्या ने बनाई 1 फिल्म, बचा लिया राजश्री

राजश्री प्रोडक्शन बॉलीवुड का सबसे पहला और प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस है. इसने सलमान खान समेत कई लोगों के करियर और जिंदगी को संवारा है. लेकिन क्या आप जानते हैं 1980 के दशक में राजश्री बंद होने वाला था, लेकिन एक एक्ट्रेस के कहने पर राजकुमार बड़जात्या ने एक बड़ा फैसला लिया खुद भी फिर से स्थापित हुए कइयों की जिंदगी संवार दी.
Next Post Previous Post

विज्ञापन