लेडी अक्षय कुमार! साल में देती थी 5-6 हिट, शादी के 4 साल बाद किया धांसू कमबैक

अक्षय कुमार साल 4-5 फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. वह लंबे समय से हर 4-5 हिट फिल्में दे रहे हैं. हालांकि पिछला साल उनके लिए सही साबित नहीं हुआ. खैर, यहां हम आपको बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने साल 2000 से साल 2007 तक लगभग हर बरस 5-6 हिट फिल्में दी. साल 2014 में शादी के बाद 4 साल का ब्रेक लिया और फिर धांसू कमबैक किया.
Next Post Previous Post

विज्ञापन