जब 67 एक्टर बना, 36 साल की एक्ट्रेस का बेटा, रुला-रुला कर खूब कमाई थी मूवी
Superhit Movie Paa 2009: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो हेल्थ इशू से संबंधित रहीं हैं. ऐसी फिल्में मनोरंजन के साथ ही साथ दर्शकों को दुर्भल बीमारियों के बारे में जागरुक कर एक अलग ही मैसेज दे जाती हैं. ऐसी ही एक फिल्म करीब 14 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. उस फिल्म के जरिए एक दुर्भल बीमारी के बारे में बेहद बारिकी से बताया गया था. उस फिल्म को देखने के बाद सिनेमाघरों में बैठे दर्शकों की आंखें नम हो गई थी.