90 के दशक की फिल्मों और उनके गाने आज भी दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाए रहते हैं. कुछ ही हाल साल 1995 में कमल हासन की तमिल सुपरहिट फिल्म के साथ भी देखा गया था, जिसका हिंदी में करीब 4 साल रीमेक बना था. उस रीमेक फिल्म में सलमान की जोड़ी करिश्मा कपूर संग बनी थी. हालांकि उस फिल्म के बारे में बेहद कम लोगों को पता होगा कि जिस फिल्म से सलमान बुलंदी पर चढ़े थे वो दरअसल, गोविंदा की नकारी फिल्म थी.
टिप्पणियाँ