राम रहीम पर फिर मेहरबान हुई खट्टर सरकार, पैरोल खत्म होने से पहले ही 10 दिन की पैरोल बढ़ाई, अब इतने दिनों तक रहेगा बाहर

MSG


Haryana News: बलात्कार और हत्या के आरोप में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर हरियाणा की खट्टर सरकार फिर मेहरबान हुई है। दरअसल सरकार ने 50 दिन की पैरोल खत्म होने से पहले ही पैरोल अवधि दस दिन बढ़ा दी है। 


हरियाणा सरकार ने राज्य के कैदियों को राहत दी है। जिसके चलते राम रहीम दो महीने तक जेल से बाहर रहेंगा। हाल ही में सरकार की ओर से उन्हें 50 दिन की पैरोल दी गई थी। ऐसे में अब गुरमीत सिंह को कुल 60 दिन की पैरोल मिल गई है। फिलहाल राम रहीम यूपी के बागपत स्थित आश्रम में रह रहा हैं।


जानकारी के मुताबिक, इससे पहले 19 जनवरी को हरियाणा सरकार ने राम रहीम को पैरोल दी थी। राम रहीम को सजा के दौरान नौवीं बार पैरोल दी गई है। इससे पहले राम रहीम नवंबर महीने में जेल से बाहर आया था और दिसंबर में वापस रोहतक की सुनारिया जेल में आ गया था।


हरियाणा सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जिन अपराधियों को आजीवन कारावास, 10 साल या उससे अधिक की सजा सुनाई गई है, उन्हें 60 दिन और जिन अपराधियों को पांच साल, पांच साल से अधिक और 10 साल से कम की सजा सुनाई गई है, उन्हें 45 दिनों की छूट प्रदान की जाएगी।


इसी प्रकार, जिन अपराधियों को पांच साल से कम की सजा हुई है, उन्हें 30 दिनों की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट उन सभी अपराधियों को भी दी जाएगी जो 26 जनवरी 2024 को जेल से पैरोल और फरलो पर हैं, बशर्ते कि वे अपने निर्धारित समय पर संबंधित जेल में आत्मसमर्पण कर दें, तो उस स्थिति में उन्हें शेष अवधि में यह छूट दी जाएगी। 


उन्होंने आगे बताया कि यह छूट उन अपराधियों को नहीं दी जाएगी, जिन्हें जुर्माना न भरने पर दोषी ठहराया गया है, उन्होंने कहा कि जिन अपराधियों को हरियाणा में आपराधिक क्षेत्राधिकार की अदालतों द्वारा दोषी ठहराया गया है, लेकिन वे हरियाणा के बाहर की जेलों में अपनी सजा काट रहे हैं। 


कटौती कर रहे हैं, वे भी उपरोक्त पैमाने के अनुसार यह छूट प्राप्त करने के हकदार होंगे। उन्होंने बताया कि जो अपराधी जमानत पर हैं उन्हें यह छूट नहीं दी जायेगी।



लोकसभा चुनाव के पहले राम रहीम को पैरोल

राम रहीम को चुनाव से ठीक पहले पैरोल ने हरियाणा सरकार पर सवाल उठाए है। राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा चल पड़ी है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए बाबा को ये पैरोल दी गई है। वहीं अब 10 दिनों की पैरोल में वृद्धि ने फिर से सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।


आपको बता दें कि अप्रैल में लोकसभा चुनाव होने है। ऐसे में बीजेपी दसों सीटों पर जीत का दावा कर रही है। वहीं राम रहीम के अभी भी लाखों में अनुयायी है। जिसका बीजेपी को फायदा मिलने का पूरा आसार है।


Next Post Previous Post

विज्ञापन