Haryana News: अब हरियाणा में बाइक से भी मिलेगी फायर एंड इमरजेंसी सर्विसिज, दुष्यंत चौटाला ने की शुरुआत

Haryana News


चंडीगढ़: हरियाणा में प्रदेश सरकार ने आपात सेवाओं की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए जिलों में अग्निशमन बाइक दी हैं। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने  सात जिलों के 40 अग्निशमन बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाकी 60 बाईक भी जल्द ही शेष जिलों को सौंप दी जाएगी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाइक से आपातकालीन सेवाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर फायर एंड इमरजेंसी सर्विसिज को बेहतर बना रही है। 


दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार प्रदेश में 80 मंजिला ऊंची इमारत तक आगजनी की घटना को काबू करने के लिए भी व्यवस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सात शहरों में 10 मंजिला इमारत है और यहां 80 मीटर ऊंचाई के लिए फायर टेंडर की प्रक्रिया जारी है। इतना ही नहीं औद्योगिक क्षेत्रों और शहरी सेक्टरों में भी फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं सरकार शिक्षण संस्थानों में भी प्राइमरी फायर फाइटिंग के संसाधनों का होना अनिवार्य करेगी।


सोमवार को पंचकुला में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, जींद और हेड क्वार्टर से आए हुए फायर अधिकारियों से अग्निशमन व आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए सिस्टम और बेहतर करने पर चर्चा की और अधिकारियों से सुझाव लिए। उन्होंने अग्निशमन अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई मांगो को भी जल्दी ही पूरा करने का  आश्वासन दिया। डिप्टी सीएम ने अग्निशमन व आपातकाल सर्विस के अधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्र में गंभीरता से कार्य करने और अग्निशमन विभाग के मुताबिक फायर सिस्टम को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।


डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को जिलों में शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय, कॉलेज, पेट्रोल पंप, उद्योगों, मैरिज बैंक्वेट हॉल का निरीक्षण करने और फायर सिस्टम को चेक करने के निर्देश दिए। 


उन्होंने कहा कि यदि किसी संस्था या उद्योग के फायर सिस्टम खराब हुए है तो उनको 30 दिन का नोटिस देकर निर्देश दें ताकि वे अपने फायर ऑपरेटर्स दुरुस्त कर लें। दुष्यंत चौटाला ने सभी जिलों में बड़ी व छोटी औद्योगिक इकाईयों के भी फायर सिस्टम चेक करने के निर्देश दिए और कहा कि अगर 30 दिन के नोटिस के बावजूद भी कोई संस्थान अपने फायर सिस्टम को अग्निशमन विभाग के मुताबिक दुरूस्त न करें तो उसके खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अग्निशमन व आपातकाल सर्विस के डायरेक्टर जनरल को विभाग की खराब पड़ी  इमारतों का एस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के आदेश दिए ताकि इन इमारतों की मरम्मत करवाई जा सके। साथ ही उन्होंने सभी जिलों के लिए 25 बोलेरो गाड़ी खरीदने के भी निर्देश दिए।

Next Post Previous Post

विज्ञापन