𝐀𝐦𝐛𝐚𝐥𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬 : किसानो की हर गतिविधि पर हाईटैक ड्रोन से रखी जा रही है पैनी नजर
किसानो की हर गतिविधि पर हाईटैक ड्रोन से रखी जा रही है पैनी नजर
अम्बाला DIGITAL DESK || उपायुक्त डा0 शालीन ने कहा कि शंभु बोर्डर पर दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानो की हर गतिविधि पर पुलिस प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। इसके लिए हाईटैक ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे कि उग्र प्रदर्शनकारियों द्वारा उठाई जाने वाली हर गतिविधि पर पुलिस प्रशासन द्वारा नजर रखी जा सके। उन्होने कहा कि आज एक टीवी चैनल के द्वारा यह समाचार प्रकाशित किया जा रहा है कि शंभु बोर्डर पर पंजाब की सीमा में जुटे किसानों द्वारा पतंग उड़ाई गई, जिसके द्वारा ड्रोन को नीचे गिरा दिया गया। यह खबर पूरी तरह से निराधार है और वास्तविकता से कोसों दूर है।
उपायुक्त ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि किसानों द्वारा जो पतंगे उड़ाई जा रही थी वे प्रतिबंधित चाईनिज डोर के माध्यम से उड़ाई जा रही थी, जो ड्रोन के सम्पर्क में आने पर ड्रोन ने उसे काट दिया तथा पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन की सेफ लैंडिग करवाई गई है। उन्होने कहा कि चाईनिज डोर का प्रयोग पतंग उड़ाने के लिए पूर्ण रूप से बैन है तथा उन्होंने पंजाब प्रशासन से आग्रह किया है कि वे प्रतिबंधित चाईनिज डोर के माध्यम से किसानों द्वारा पंतग उड़ाने के मामले में संज्ञान लें और नियमानुसार उचित कार्रवाई अमल में लाएं। उपायुक्त ने इलैक्ट्रोनिक मीडिया, सोशल मीडिया तथा समाचार पत्र आदि विभिन्न प्रचार माध्यमों से जुड़े लोगों से यह अनुरोध किया है कि वे किसानों के दिल्ली कूच से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के समाचार को प्रचारित और प्रसारित करने से पूर्व तथ्यों की वास्तविकता जांच लें, जिससे कि लोगों को सही जानकारी व वास्तविक स्थिति का पता चल सके और कानून एवं शांति व्यवस्था भंग न हो।
READ ALSO - 𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : चाइनीज डोर की चपेट में आने से युवक घायल
https://ift.tt/jB8Q2Uf