𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : बैंक कॉलोनी में गुरु रविदास मन्दिर पहुँचकर कांग्रेस नेता श्याम सुन्दर बतरा ने लगाई हाज़री

सभी जिला वासियों को गुरु रविदास महाराज के प्रकाश उत्सव की लख लख बधाई - श्याम सुन्दर बतरा 




यमुनानगर DIGITAL DESK  ||  यमुनानगर में कांग्रेस नेता श्याम सुन्दर बतरा ने जिले में विभिन इलाको में पहुँच कर सन्त शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज के 647 वें प्रकाश उत्सव की बधाई दी।  श्याम सुन्दर बतरा ने मौके पर बोलते हुए कहा संत गुरु रविदास जी को प्रेम और करुणा की शिक्षाओं और समाज से जाति के भेदभाव को दूर करने के लिए जाना जाता है। हर साल माघ पूर्णिमा को रविदास जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है।


संत रविदास ईश्वर को पाने का केवल एक रास्ता जानते थे और वो है ‘भक्ति’. इसलिए उनका एक मुहावरा ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ वर्तमान में काफी प्रसिद्ध है। संत रविदास जी ने अपना सारा जीवन समाज सुधार कार्य, समाज कल्याण और समाज से जाति भेदभाव को दूर करने के कार्यों में समर्पित कर दिया। वे अपना काम ईमानदारी, परिश्रम और पूरे लगन से करते थे. साथ ही लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा भी दिया करते थे। 




बतरा ने सभी जिला वासियों को गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद ,मेहर सिंह , राम सिंह डेहरिया , देसराज कोचर , रोशन लाल खेड़ा , युवा जिला अध्यक्ष मधु डेहरिया , करण छाबड़ा , दीप सुघ , रिंकू मालिमजरा , मोहम्मद इस्लाम शादीपुर , सुलेमान ,राजेश दयालगढ़ , साहिल सिंह ,रामनाथ कपिल , तारा चन्द जरोरा , रोहित कमल , नितिन अंसल , प्रवेश कुमार , यशराज , रामपाल , डॉ रमेश कुमार , दर्शन लाल , प्रदीप कुमार , विकास कुमार , युवा काँग्रेस नेता एवं प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 आकाश बतरा , विपिन काम्बोज , अमर सिंह ,पूर्ण चन्द , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।


READ ALSO  -  𝐊𝐚𝐫𝐧𝐚𝐥 𝐍𝐞𝐰𝐬 : CM ने किया 821 करोड़ की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास - मेडिकल कॉलेज को लेकर बोली बड़ी बात

https://ift.tt/L50K1DE
Next Post Previous Post

विज्ञापन