Haryana Election 2024: गठबंधन के बीच जेजेपी ने शुरु की लोकसभा चुनाव की तैयारी, 10 सीटों पर नियुक्त किए प्रभारी और सह-प्रभारी

JJP News


चंडीगढ़: हरियाणा में सभा पार्टियों ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में जन नायक जनता पार्टी ने नियुक्तियां शुरु कर दी है।


बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं।


लोकसभा चुनाव की तैयारियों को गति देते हुए जेजेपी ने 26 वरिष्ठ नेताओं को चुनावी तैयारियों की कमान सौंपी है। पार्टी महाचिसव ने प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह को सिरसा लोकसभा का प्रभारी बनाया है। 


इसके अलावा जेजेपी के वरिष्ठ नेता केसी बांगड़ और भिवानी महेंद्रगढ़ के राज्य मंत्री अनूप धानक को हिसार का प्रभारी घोषित किया गया है। इसके अलावा 26 नेताओं को सभी 10 लोकसभा सीटों का प्रभारी और सह-प्रभारी बनाया गया है।


ऐसे में बीजेपी के सभी 10 सीटों पर जीत के दावे के बीच राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में जेजेपी एनडीए से अलग राह चुन सकती है। 


हालांकि, जेजेपी नेता अक्सर कहते हैं कि हम गठबंधन में हैं और उम्मीद करते हैं कि लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन जारी रहेगा। इसके अलावा बीजेपी नेताओं का कहना है कि जेजेपी के साथ गठबंधन पार्टी के लिए नहीं बल्कि सरकार चलाने के लिए है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन