Kisan Andoaln 2.0 को लेकर किसान तैयार - पुलिस व प्रशसन ने भी कसी कमर, इंटरनेट बंद - रुट भी डाइवर्ट

किसान आंदोलन 2.0 - किसान दिल्ली कूच के लिए तैयार



HARYANA DESK  ||  किसान आंदोलन 2.0 शुरू होने वाला है, किसानो ने पूरी तैयारियां कर ली है। हरियाणा के 12 जिलों में धारा 144 लागू कर सात जिलों में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद हाेने के बाद पंजाब से लगते व दिल्ली से सटे जिलों में प्रसाशन किसानो को रोकने की तैयारियां कर रहा है।

हरियाणा व पंजाब के किसान संगठनों के 13 फरवरी के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद तीनों राज्यों में अलर्ट है। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने पंजाब से आने वाले सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं।



कुरुक्षेत्र में पंजाब से लगते मुख्य मार्ग सील, दिन भर ठप रही इंटरनेट सेवाएं




कुरुक्षेत्र जिले की पंजाब से लगती पिहोवा व इस्माईलाबाद में सीमाएं दोनों मुख्य मार्गों पर शनिवार देर रात से ही सील है, जहां से आवाजाही पूरी तरह से बंद की हुई है। पिहोवा से पटियाला रोड व इस्माईलाबाद से पटियाला के देवीगढ़ रोड को बंद किया हुआ है तो वहीं पुलिस कर्मी भी तैनात किए हुए हैं। नेशनल हाईवे 44 पर शाहाबाद से रविवार सुबह से ही दिल्ली की ओर से जाने वाले वाहनों को शाहा जिला अंबाला की ओर से डायवर्ट किया गया।


पुलिस ने नलवी-ठोल रोड को भी मारकंडा पुल पर सील कर दिया। नेशनल हाईवे को दोनों तरफ से बंद करने की तैयारी देर शाम तक की जाती रही। जिला भर में इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरह से ठप रही, जिसके चलते डिजिटल लेन-देन से लेकर लोगों को अन्य परेशानी भी झेलनी पड़ी। पुलिस किसान नेताओं की हर गतिविधि पर नजरें टिकाए हुए हैं।




कुरुक्षेत्र में दिल्ली-अंबाला नेशनल हाईवे 44 के शाहाबाद मारकंडा पुल पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे डीसी एवं एसपी मौके पर ही रणनीति बनाते हुए।



पैरा मिल्ट्री की चारों कंपनी फिलहाल पुलिस लाईन में डेरा डाले हुए हैं। दिन भर पुलिस हर हालात से निपटने के लिए रणनीति बनाती रही। शनिवार से ही जिले में धारा 144 लागू की हुई है। डीसी व एसपी ने पंजाब सीमा पर की गई नाकेबंदी व लगाई बैरिकेडिंग का जायजा लिया।



करनाल पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी


किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत एसपी करनाल शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देश अनुसार करनाल पुलिस अलर्ट है। 12 और 13 फरवरी को अनावश्यक रुप से चंडीगढ़ व दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। आम नागरिकों और वाहन चालकों की सुविधा के लिए करनाल पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है।


इस प्रकार रहेगा

1. दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालको को सलाह दी जाती है कि वे करनाल मेरठ रोड मंगलौरा होते हुए शामली साहरनपुर मार्ग का प्रयोग करते हुए चंडीगढ़ पंचकुला जाए।


2. इसके अलावा यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहन चालक इन्द्री मोड नया बस स्टैंड होते हुए इन्द्री, लाडवा होते हुए यमुनानगर की तरफ जा सकते है। और वाहन चालक रायपुर भादसों की तरफ से लाडवा यमुनानगर जा सकते है ।


3. इसी प्रकार कुरुक्षेत्र की तरफ से आने वाले छोटे वाहन चालक तरावडी से रम्भा होते हुए करनाल व पानीपत जा सकते है। किसी भी असहज परिस्थिति में डायल 112 पर संपर्क करे।


हरियाणा के अंबाला से चंडीगढ़ आवागमन की एक-एक लेन खुली है। वह भी कभी भी बंद की जा सकती है। जिले में प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है और शंभू टोल पर बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है। जैमर के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं हो सकेगा। लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक है।

शंभू टोल से आगे पुलिस के अलावा कोई नहीं जा सकेगा। पुलिस लाइन में भी मॉक ड्रिल होगी। अब फाइनल रिहर्सल की तैयारी है। पंजाब हरियाणा सीमा पर बीएसएफ और आरएएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है।



कैथल में जिला प्रशासन ने पटियाला के लिए रूट किया डायवर्ट, अति आवश्यकता पर ही यात्रा करने की सलाह


किसान संगठनों की ओर से 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के बाद कैथल जिले में जिला व पुलिस प्रशासन सतर्क है। इसके तहत जिले से पटियाला जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने केवल एकमात्र रास्ता को खोलकर पटियाला जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है।

इसको लेकर कैथल की एसपी उपासना ने बताया कि पंजाब जाने के लिए वाहनों का आवागमन के लिए रूट डायवर्ट किया है। बताया की पंजाब के साथ लगते सभी नाके सील रहेंगे। जो इस दौरान आम नागरिकों के आवागमन के लिए यातायात प्रबंधन व रूट डायवर्ट किया है।

एसपी ने बताया कि इसके तहत पंजाब के पटियाला जाने के लिए चीका से कल्लरमाजरा, बौपुर, बलबेहड़ा वाले रास्ते का प्रयोग करें।



https://ift.tt/rNj2PJg
Next Post Previous Post

विज्ञापन