𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : मोदी की गारंटी के साथ हर वंचित तक पहुंच रहा सरकारी योजनाओं का लाभ - MLA घनश्याम दास

नगर निगम के वार्ड नंबर 16 व 15 में पहुंची भारत विकसित संकल्प यात्रा


जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की सुनी समस्याएं, सरकारी योजनाओं का उठाया लाभ






यमुनानगर  DIGITAL DESK  ||   केंद्र व राज्य सरकार मोदी की गारंटी के साथ कार्य कर रही है। गारंटी के साथ हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। फिर भी यदि कोई सरकारी योजनाओं से वंचित रह गया है। उसे उसके द्वार पर योजना का लाभ देने के लिए मोदी सरकार उनके गांव व वार्ड में आ रही है। ताकि आजादी के सौ साल पूरे होने तक हमारा देश एक विकसित राष्ट्र बनकर सामने आए। इसी संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद शुरू की है। यह शब्द यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहें।वह सोमवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 16 में आईटीआई के सामने सब्जी मंडी ग्राउंड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।



इसके बाद उन्होंने वार्ड नंबर 15 के जिंदल पार्क की पार्किंग में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की। दोनों कार्यक्रमों में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चावला व राष्ट्रीय परिषद सदस्य संगीता सिंघल विशिष्ट अतिथियों के रूप में पहुंचे। संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा व उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि अरोड़ा ने सरकारी योजनाओं का मौके पर लाभ लेने के लिए लगाए गए स्टॉलों का जायजा लिया और कर्मियों को हर वंचित तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। जनता से संवाद के दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया।





उन्होंने कुछ विद्यार्थियों से पहाड़े सुने और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे। सही जवाब देने वाले को नकद इनाम देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सभी को भारत को विकसित बनाने के संकल्प की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में मौके पर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों को उन्होंने पीएम आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना कार्ड, पेंशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड व अन्य प्रमाणपत्र वितरित किए। अपने क्षेत्र में विशेष कार्य करने वालों को भी उन्होंने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर निवर्तमान डिप्टी मेयर रानी कालडा, निवर्तमान पार्षद प्रिंस शर्मा, मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, संदीप धीमान, जंगशेर सिंह, शुभम राणा, अमरजीत सिंह लाडी, पूर्व पार्षद जसबीर, संजीव शर्मा, राजपाल आदि मौजूद रहे।






मौके पर ही छह लोगों की बनी पेंशन, पांच के आयुष्मान कार्ड -


वार्ड 16 में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मौके पर ही छह लोगों पेंशन, छह लोगों के बीपीएल व पांच लोगों आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नौ लोगों को पक्के मकान बनाने, पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेकर स्वरोजगार करने वाले पांच लाभार्थियों के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना के तहत दो लोगों की दुकानों की रजिस्ट्री कराई गई। संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता में आयुष, तमन्ना व शहनाज ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर सफाई कर्मी दिनेश, राकेश सैनी, अजय व बृज को सम्मानित किया गया। इसी तरह वार्ड नंबर 15 में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में काफी लोगों की मौके पर ही पेंशन, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड बनाए गए और सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।





यमुनानगर विधानसभा में सरकार ने कराए करोड़ों के विकास कार्य 


विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सरकार ने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में सरकार ने करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए है। दस करोड़ की लागत से कैंप वाली सड़क, सौ करोड़ की लागत से 200 बिस्तर का सिविल अस्पताल बनाया गया। एक हजार करोड़ रुपये की लागत से पांजूपुर में नया मेडिकल बनाने का कार्य शुरू किया गया। दस करोड़ रुपये की लागत से खजूरी रोड का नवीनीकरण, दस करोड़ की लागत से बाड़ी माजरा पुल का नवनिर्माण, साढे़ तीन करोड़ की लागत से वर्कशॉप रोड का निर्माण, ढाई करोड़ की लागत से स्वर्ण जयंती पार्क का निर्माण किया गया। इसके अलावा जनहित में अनेक कार्य सरकार द्वारा यहां कराए गए।


  https://ift.tt/m8kxPHE
Next Post Previous Post

विज्ञापन