𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : बाड़ी माजरा व पांसरा में 27.50 लाख की लागत से बनेगी दो सड़कें
नगर निगम ने दोनों सड़कों का निर्माण कराया शुरू
निर्माण होने से हजारों लोगों को होगा लाभ
यमुनानगर DIGITAL NEWS || नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर 12 के बाड़ी माजरा व पांसरा में 27.50 लाख की लागत से दो सड़कों का निर्माण किया जाएगा। दोनों सड़कों पर पानी की निकासी का इंतजाम किया जाएगा। निगम द्वारा इन विकास कार्यों के निर्माण का शुरू करवाया गया। निवर्तमान पार्षद संजीव कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा बाड़ी माजरा के राजेश विहार आठ लाख 84 हजार रुपये की लागत से विशु गोयल की फैक्ट्री से लेकर सोमपाल के घर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह 18 लाख 66 हजार रुपये की लागत से पांसरा के शारदा विहार में मनजीत टिंबर से लेकर शीशपाल के घर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।
दोनों सड़कें इंटरलॉकिंग टाइलों से निर्मित होंगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा वार्ड 12 में लगभग साढ़े 23 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए। निगम द्वारा वार्ड की हर नियमित कॉलोनी में सड़कों, गलियों व निकासी के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइनों का निर्माण कराया गया। नव नियमित कॉलोनियों में भी करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश में सड़कों के जाल बिछाए जा रहे है। नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, लिंक रोड व अन्य सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। देश तेजी से तरक्की कर रहा है। सड़क सड़कों को ध्यान में रखते हुए फ्लाईओवर, अंडरपास व बाईपास बनाए जा रहे हैं। हर व्यक्ति की राह सुगुम बनाई जा रही है। सरकार बिना भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। इसी तरह नगर निगम के हर वार्ड में गलियों, सड़कों व नालियों का निर्माण किया जा रहा है। हमारी सरकार द्वारा बिना भेदभाव हर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए है। जो जनहित में है। मौके पर भाजपा महामंत्री मनोज धीमान, रामकुमार पाल, विशाल, तिलकराज, शिवमपाल, हरीश, मोनू, वीरेंद्र, नीरज, सूरज प्रकाश, शास्त्री, छोटे लाल, प्रदीप, सोनू, शीश पाल, कंवर पाल आदि मौजूद रहे।