𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : डीएवी कॉलेज मे विश्व जल दिवस के अवसर पर वाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

विश्व जल दिवस के अवसर पर वाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन








यमुनानगर DIGITAL DESK  ||   डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स मे अर्थशास्त्र विभाग, ललित कला विभाग, सामाजिक विज्ञान विभाग व ईको क्लब प्रकृति व्याख्या केंद्र, हरित हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान मे विश्व जल दिवस के अवसर पर वाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय शांति के लिए जल का उपयोग करना रहा। जिसमे विभिन्न छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के द्वारा जल के महत्व को दर्शाया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ मीनू जैन की अध्यक्षता मे हुआ। 






कार्यक्रम का संचालन जीवशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता कौशिक व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अनीता मोदगिल द्वारा किया गया। निर्णायक मण्डल मे डॉ रीटा सिंह, विवेक व विकास वालिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता मे कुल 17 बच्चों ने भाग लिया।






डॉ अनीता मोदगिल ने कहा की ये दिन जल के सदुपयोग व जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसके जरिये ये संदेश दिया गया की जब समुदाय ओर देश इस बहुमूल्य सांझा संसाधन पर मिलकर सहयोग करते है तो जल शांति का एक उपकरण बन सकता है। जल के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती अतएव हमे पानी की बरबादी को रोकने व जल को प्रदूषित होने से बचाना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्राध्यापिका रीता, पारिका व रजनी ने सहयोग दिया।



https://ift.tt/pMElNbj
Next Post Previous Post

विज्ञापन