𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : हिमानी की मौत से सेहमा यमुनानगर - प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कल स्कूल बंद रखने का किया ऐलान

हिमानी की मौत से सेहमा यमुनानगर


कल बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल




यमुनानगर DIGITAL DESK ||   यमुनानगर में आज सड़क दुर्घटना से स्कूली बच्ची की जान चली गयी। हर तरफ इस बात को लेकर चर्चा भी हो रही है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कल संगठन से जुड़े सभी प्राइवेट स्कूली को बंद रखने के आदेश जारी किये है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोरंजन सिंह साहनी ने कहा की मासूम बच्ची की मौत की सुचना मिलने के बाद मन बहुत आहात है। लगातार शहर में बढ़ती भीड़भाड़ और ट्रैफिक नियम की अनदेखी का नतीजा आज स्कूल जाने वाली 8 वर्षीय मासूम हिमानी को भोगना पड़ा। 



कमानी चौक पर हुई सड़क दुर्घटना में स्कूल की बच्ची की अकाल मृत्यु हो जाने पर यमुनानगर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कल संगठन से जुड़े सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। इस बारे में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोरंजन सिंह साहनी ने बताया कि संगठन की तरफ से कई बार डीसी व एसपी को ज्ञापन किया गया है और इन मुद्दों को लेकर अवगत भी करवाया गया है। लेकिन उसके बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गयी। उन्होंने अभिभावको से भी अपील करते हुए कहा की अभिभावक गैर प्रमाणित और जर्जर वाहनों में बच्चों को स्कूल ना भेजे। आज इसी तरह के निजी तौर पर लगाए गए वाहन के एक्सीडेंट होने से एक अनमोल जिंदगी हमेशा के लिए इस दुनिया से चली गई। इस दुर्घटना से आहत होकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा दिवंगत बच्ची को श्रद्धांजलि देने के साथ कल सभी संगठन से जुड़े हुए स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। 


उन्होंने कहा की प्रशासन प्राइवेट स्कूलों पर तो कार्यवाही कर रहा है लेकिन प्राइवेट वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। प्राइवेट वाहन जैसे ऑटो, इ रिक्शा, कैब में ना तो कोई सुरक्षा है और ना सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। सड़को पर चल रहे वाहनों की भी जांच होनी चाहिए।



READ ALSO  -   𝐉𝐢𝐧𝐝 𝐍𝐞𝐰𝐬 : अनोखा प्रदर्शन : बेरोजगार बना दूल्हा, बारात गई बीजेपी कार्यालय 

https://ift.tt/ipco8uF
Next Post Previous Post

विज्ञापन