𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : चुनाव प्रचार पर लगी लगाम - लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस के 2700 पुलिसकर्मी संभालेंगे कमान

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु 

जिला पुलिस के द्वारा तैयार की गई प्रभावी व ठोस कार्ययोजना, कुल 2700 पुलिसकर्मी देंगे ड्यूटी






यमुनानगर  DIGITAL DESK ||   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25 मई (शनिवार) को लोकसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने पुलिस लाइन में पुलिस जवानों को सम्बोधित किया।  इस बैठक में सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, स्टाफ इंचार्ज व पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला पुलिस तैयार है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में आमजन का सहयोग भी चाहिए। यदि कोई व्यक्ति इस चुनाव में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करता हुआ पाया जाए तो तुरंत 112 पर कॉल करके सूचना दे या  अपने थाना व चौकी इंचार्ज को भी इस बारे सूचना दे सकते हैं। उस पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा।




   

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिला में कुल 2700 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उनके साथ होमगार्ड की तैनाती पर भी रहेगी। कुल 610 लोकेशन पर स्थित 963 बूथ पर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। पांच कंपनियां 72 लोकेशन पर स्थित संवेदनशील/क्रिटिकल बूथ्स के लिए तैनात की गई है। 158 बूथ संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। उन पर नॉर्म्स के अनुसार तैनात पुलिस कर्मचारियों के अलावा  पांच  कंपनी अतिरिक्त तैनात रहेगी। इसी तरह जिला में कुल 40 पेट्रोलिंग पार्टी ड्यूटी दे रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के ओवरऑल इंचार्ज डीएसपी होंगे उनके साथ दूसरे इंचार्ज इंस्पेक्टर होंगे। जिला स्तर पर भी तीन प्लाटून कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार की गई है। साथ ही जिले की  33 इआरवी (डायल-112 वाहन) 




उन्होंने बताया कि जब से आदर्श आचार संहिता लागू हुई है तब से अब तक 30 अवैध हथियार पकड़े हैं। डेढ़ करोड़ की सामग्री पकड़ी है, जिसमें 65 लाख की नकदी शामिल है। 57 लाख की ड्रग्स के साथ-साथ साढ़े दस हजार लीटर शराब शामिल है। उन्होंने बताया कि 200 से अधिक नॉन बेलेबल व अरेस्ट वारंट के तहत लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 100 भगोड़ों को भी गिरफ्तार किया गया है। 375 व्यक्तियों को एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट द्वारा सीआरपीसी की धारा 116(3) के तहत पाबंद किया गया है।





पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव में लगे जवानों के खाने पीने और ठहरने का समुचित प्रबंध किया गया है, ताकि वह अपनी ड्यूटी का निर्वहन सही तरीके से कर सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 25 मई को मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। आपका एक-एक मत महत्वपूर्ण है। 100% मतदान से मजबूत लोकतंत्र मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई अवैध तौर से मतदाता को तंग कर रहा है या धनबल-बाहुबल का प्रयोग कर रहा है या मतदाताओं को गैर कानूनी ढंग से प्रभावित करने की कोशिश करे त तो 112 या संबंधित एसएचओ को तुरन्त सूचना दे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।



उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम 6:00 बजे से शनिवार शाम 6:00 बजे तक शराब की बिक्री  बंद रहेगी। इसी तरह थाना प्रबंधक होटल ढाबा व धर्मशाला को चेक करेंगे ताकि यह  सुनिश्चित हो कि कोई बाहरी राजनीतिक व्यक्ति किसी गतिविधि को अंजाम देने के लिए यहां रुका ना हो। राजनीतिक गतिविधियों हेतु लाउडस्पीकर के प्रयोग पर भी शाम 6 बजे के बाद से लेकर 25 मई को मतदान समाप्ति तक पाबंदी है।




पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता के प्रभाव में आने से लेकर अब तक माहौल शांतिपूर्ण रहा है। आमजन से अपील है कि चुनाव के दिन व चुनावो के बाद भी माहौल शांतिपूर्ण रखे। यदि कोई व्यक्ति गैर कानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ विधि अनुसार ठोस व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में 7 इंटर स्टेट नाका लगे हुए हैं। 12 राज्य के नाकों पर टीम 24 घंटे 7 दिन जांच कर रही है। साथ ही इन जगहों पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। इसके अलावा 12 फ्लाइंग स्क्वैड्स व 12 स्टेटिक सर्वेलान्स टीम भी अपना कार्य कर रही है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच का उद्देश्य शांतिपूर्ण चुनाव करवाना है। इसमें हमें आमजन का सहयोग चाहिए। लोग भाईचारे को कायम करते हुए अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।

https://ift.tt/hQgjuBG
Next Post Previous Post

विज्ञापन