𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : छापेमारी में प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचते मिले छह दुकानदार, निगम ने काटे चालान

रादौर रोड, आईटीआई सब्जी मंडी, औद्योगिक क्षेत्र सब्जी मंडी समेत कई स्थानों पर निगम की टीमों ने की कार्रवाई






यमुनानगर DIGITAL DESK ||   प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचने वालों पर नगर निगम की कार्रवाई जारी है। वीरवार को नगर निगम की टीमों ने रादौर रोड, औद्योगिक क्षेत्र सब्जी मंडी, आईटीआई सब्जी मंडी व वर्कशॉप रोड समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान छह दुकानदार प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचते मिले। निगम अधिकारियों ने मौके पर ही इन दुकानदारों का चालान किया और उनसे बरामद पॉलीथिन को जब्त किया। निगम की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।




निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए जोन एक में सीएसआई सुनील दत्त व जोन दो में सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में टीमें बनाई हुई है। बुधवार को सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में बनी एसआई बिट्टू, एसआई सुशील, एएसआई सुमित, पीयूष शर्मा व होमगार्ड के जवानों की टीम सबसे पहले रादौर रोड पर पहुंची। यहां कई दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यहां दो दुकानदारों के पास से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई। दुकानदार प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेच रहे थे। इसके बाद निगम की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी, जगाधरी वर्कशॉप रोड व आईटीआई के सामने स्थित सब्जी मंडी में दबिश दी।



निगम की टीम ने इन स्थानों पर चार सब्जी विक्रेताओं व दुकानदारों से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की। सभी दुकानदारों के मौके पर चालान किए और उनसे जुर्माना राशि वसूली गई। सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई है। पॉलिथीन में सामान बेचने वालों पर भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे पॉलीथिन, प्लास्टिक के चम्मच, डोने, गिलास, आइसक्रीम की स्टिक, प्लेट, कप, कांटे, स्ट्रा, ट्रे, मिठाई के डिब्बे पर लगने वाली पन्नी, निमंत्रण पत्र, सिगरेट पैकेट, थर्माकोल का सजावटी सामान, पीवीसी बैनर, प्लास्टिक स्टिक वाले ईयरबड, गुब्बारे में लगने वाले प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे समेत 19 प्लास्टिक आइटम के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध है। नगर निगम क्षेत्र में इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर कार्रवाई की जा रही है। प्रतिबंध के बावजूद कुछ दुकानदार प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेच रहे है। जो गलत है। ऐसा करने वाले दुकानदारों व अन्य विक्रेताओं को बख्शा नहीं जाएगा। इनके खिलाफ निगम की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



https://ift.tt/5CyrAW0
Next Post Previous Post

विज्ञापन