𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : दुकानदारों ने नपा प्रशासन पर ढीली कार्रवाई का आरोप लगाते हुए की नारेबाजी

दुकानदारों ने बताया कि एक्सचेंज रोड लंबे समय से टूटा हुआ था, जिसका नवीनीकरण के लिए नगरपालिका की ओर से फरवरी माह में इस रोड़ को जेसीबी की मदद से उखाड़ा गया था !



रादौर, डिजिटल डेक्स।।  करीब दो महीने पहले नवीनीकरण के लिए उखाड़े गए एक्सचेंज रोड़ का कार्य अधूरा होने से परेशान दुकानदारों का गुस्सा एक बार फिर से फूट पड़ा। 

परेशान दुकानदार नपा कार्यालय पहुंचे और दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। दुकानदारों ने नपा प्रशासन पर ढीली कार्रवाई का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। 

जिस पर नपा के एमई मंगूराम व जेई मनदीप सिहाग दुकानदारों से बातचीत करने पहुंचे। उन्होनें दुकानदारों को बताया कि कार्य में देरी पब्लिक हेल्थ के कारण हुई है। 


आगामी 15 दिनों तक कार्य पूरा कर दिया जाएगा। जिस पर दुकानदारों का गुस्सा शांत हुआ। उन्होंने नपा प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर 15 दिनों में कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो वह दोबारा नपा कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देगें।

दुकानदार वेद कांबोज, रोहित सैनी, नवीन गोयल, सचिन गड्डी, सतपाल सैनी, परमजीत सिंह, बलराम, अमन बंसल, गोविंद, कृष्ण, बलदेव ने बताया कि एक्सचेंज रोड लंबे समय से टूटा हुआ था। 

जिसका नवीनीकरण के लिए नगरपालिका की ओर से फरवरी माह में इस रोड़ को जेसीबी की मदद से उखाड़ा गया था। आज इस दो महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी रोड़ का कार्य ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है। 

रोड़ से पूरा दिन धूल मिट्टी उड़ती रहती है। इससे यहां रहने वाले लोगों व दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धूल मिट्टी व खस्ताहाल रोड़ के कारण दुकानदारों पर ग्राहक आना बंद हो गए है। 

वहीं धूल से दुकानों के अंदर रखा उनका कीमती सामान भी खराब हो रहा है। कई बार वह निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर नपा कर्मचारियों व अधिकारियों से मिल चुके है। 

लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन देकर वापिस भेज दिया जाता है। अधिकारी इस कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे है। 

नपा अधिकारी इसका जिम्मा जलापूर्ति विभाग पर डाल रहे है तो वहीं जलापूर्ति विभाग के अधिकारी भी मामले को लेकर गंभीर नहीं है। 

 दोनों विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर उनकी समस्या को बढ़ा रहे है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दुकानदार इसको लेकर स्थाई तौर पर नपा कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू करेगें।


एक्सचेंज रोड़ को नवीनीकरण के लिए उखाड़ा था। जिसके बाद जलापूर्ति विभाग ने यहां पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया। 

जब भी नपा का ठेकेदार कार्य शुरू करने का प्रयास करता है तो दोबारा से जलापूर्ति विभाग के कार्य में कहीं न कहीं दिक्कत आ जाती है। इसलिए कार्य में देरी हो रही है। 

अब उन्होंने जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों को अंतिम समय दे दिया है। जल्द ही रोड़ का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। 

अगले 15 दिनों में इस कार्य को पूर्ण करवा दिया जाएगा- मंगूराम, एम.ई, नगरपालिका
https://ift.tt/xpyGHVe
Next Post Previous Post

विज्ञापन