𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : क्षेत्र में तीन अलग अलग जगहों से दो व्यक्ति व एक युवक लापता

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की !



रादौर, डिजिटल डेक्स।। क्षेत्र में तीन अलग अलग जगहों से दो व्यक्ति व एक युवक लापता हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 

रादौर की शिवकालोनी निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उसका पिता सुबह के समय घर से निकला था। लेकिन लौटकर वापिस नहीं आया। 


हमने अपने स्तर पर तलाश की लेकि उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। वहीं गुमथला निवासी वीना ने बताया कि उसका पति सुबह करीब चार बजे उसके दो बच्चों को साथ लेकर घर से गया था। 

लेकिन वापिस नहीं लौटा। उसका फोन भी बंद आ रहा है। उन्होंने तलाश करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। 

उधर गांव घिलौर निवासी कृष्णा देवी ने बताया कि उसका बेटा गौरव दोपहर एक बजे घर से किसी काम से बाहर जाने की बात कहकर गया था। 

शाम तक जब वह नहीं लौटा तो उन्होंने उसके मोइबल नंबर पर फोन किया लेकिन वह नंबर बंद आ रहा है। उन्होनें उसकी खोजबीन की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
https://ift.tt/PWZ2Mm8
Next Post Previous Post

विज्ञापन