𝐑𝐞𝐰𝐚𝐫𝐢 𝐍𝐞𝐰𝐬 : अभय चौटाला बोले, अब पता चल रहा हैं दिल्ली को बूंद - बूंद पानी की कीमत
मैं सत्ता में होता तो नहर बंद कर देता, और पहले SYL का पानी मांगता: अभय चौटाला
रेवाड़ी, डिजिटल डेक्स।। रेवाड़ी पहुंचे इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान कार्यकर्ताओं को मजबूत होने पर बल दिया।
अभय चौटाला ने मीडिया केस वालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं सत्ता में होता तो पूरी नहर ही रोक देता और एक बूंद भी पानी दिल्ली को नही देता।
दिल्ली को पानी देने से पहले हरियाणा के हक का पानी (SYL) मांगता। उन्होंने कहा की आज दिल्ली से ज्यादा रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और भिवानी को पानी की जरूरत है।
मीडिया के सवाल पर एक बार फिर भड़क उठे अभय सिंह चौटाला, बोले दिल्ली में तुम्हारा कोई रिश्तेदार रहता है क्या..?
पानी सत्याग्रह
राजधानी में जल संकट का सियासी संग्राम अनशन तक जा पहुंचा है, हरियाणा से अतिरिक्त पानी की मांग को लेकर भोगल के जंगपुरा स्थित सैनी चौपाल में शुक्रवार से दिल्ली की जल मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं, आतिशी के अनशन का आज दूसरा दिन है,
हरियाणा की बीजेपी सरकार ने दिल्ली के हक का पानी रोका हुआ है, कहा कि एक मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी से 28,500 लोगों को पानी मिलता है, यानी जब हरियाणा सरकार दिल्ली को 100 एमजीडी पानी नहीं देती है, तो दिल्ली के 28 लाख से ज्यादा लोगों का पानी रुक जाता है, यही कारण है कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है- आतिशी, जल मंत्री दिल्ली सरकार
कांग्रेस के राज्यसभा चुनाव ना लड़ने के सवाल पर कहां की सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी हुड्डा राज्यसभा चुनाव लडने से मना कर रहा हैं। इससे साफ़ हैं की हुड्डा को ईडी और सीबीआई का डर हैं।
जैसे केजरीवाल ने भाजपा के प्रति कड़े तेवर दिखाए तो उन्हे जेल डाल दिया वैसे ही हुड्डा के खिलाफत करते ही जेल जाना पड़ेगा- प्रधान महासचिव आईएनएलडी, अभय सिंह चौटाला
https://ift.tt/cRXKI3M