𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : सफाई अधिकारियों ने शहरवासियों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, घर-घर जाकर किया जागरूक

100 दिन स्वच्छता के कार्यक्रम के तहत निगम ने चलाया जागरूकता अभियान






यमुनानगर DIGITAL DESK ||  स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 में शहर को अव्वल स्थान पर लाने के लिए नगर निगम द्वारा 100 दिन स्वच्छता के कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नगर निगम की टीम द्वारा डोर टू डोर जाकर शहरवासियों को गीले व सूखे कचरे को अलग अलग कर निगम के वाहनों में डालने के प्रति जागरूक कर रही है। इसके अलावा गीले कचरे से खाद बनाने के बारे में लोगों को समझाया जा रहा है कि हां मैं कचरा नहीं हूं। क्योंकि मुझसे बन सकता है खाद। इस संबंध में लोगों को गीले कचरे से खाद बनाना सिखाया जा रहा है। मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन की एक्टिविटी एक्सपर्ट अर्थात गतिविधि विशेषज्ञ पूजा ने सफाई अधिकारियों व कर्मियों के साथ विभिन्न वार्डों में शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।




नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर यह अभियान निगम के दोनों जोन में चलाया गया है। जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में हर वार्ड में यह अभियान चलाया हुआ है। दोनों जोन में स्वच्छ भारत मिशन की एक्टिविटी एक्सपर्ट अर्थात गतिविधि विशेषज्ञ पूजा संबंधित सफाई निरीक्षकों के साथ शहरवासियों को जागरूक कर रही है। निगम द्वारा डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने के दौरान शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। हर वार्ड में संबंधित सफाई निरीक्षक व सफाई दरोगाओं द्वारा शहरवासियों को गीला व सूखा कचरा अलग अलग करके वाहन में डालने के बारे में जागरूक किया जा रहा है।




मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन की एक्टिविटी एक्सपर्ट पूजा ने वार्ड 13, 14 समेत कई वार्डाें में घर-घर जाकर लोगों को समझाया कि गीले व सूखे कचरे के लिए अलग अलग डस्टबिन रखें। घर से निकलने वाला कचरा इन डस्टबिन में एकत्रित करें। सुबह जब उनके घर पर डोर टू डोर कचरा लेने वाला वाहन आता है तो उसमें यह कचरा अलग अलग करके डाले। खुले में कचरा डालकर गंदगी न फैलाए। उन्होंने शहरवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अपने शहर को बेहतर रैंक दिलाने के लिए सहयोग देने की अपील की। इसके साथ लोगों को गीला कचरे से खाद बनाने के लिए प्रेरित किया। गीले, सूखे और ई-वेस्ट को सही तरीके से निपटान के लिए जागरूक किया। सिंगल यूज प्लास्टिक व पाॅलीथिन का इस्तेमाल न करने और शाॅपिग के लिए घर से थैले लेकर जाने का भी आह्वान किया गया। लोगों को अपने मोबाइल में स्वच्छ एप डाउनलोड कर सफाई, स्ट्रीट लाइट, नालियों, क्षतिग्रस्त सड़क आदि समस्याओं का समाधान करना सिखाया।




सीएसआई सुनील दत्त व हरजीत सिंह ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूक होकर नगर निगम को सहयोग कर रहे है। लोगों की सोच बदल रही है और वे सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके निगम के वाहन को दे रहे है। जो लोग अभी भी सूखा व गीला कचरा करके निगम के वाहन को नहीं देते, वे भी कचरा अलग अलग करने की आदत डाले और शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। तभी हमारा शहर भारत का सबसे साफ और सुंदर शहर बनेगा। मौके पर सफाई निरीक्षक बिट्टू, सतबीर, सुमित, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

https://ift.tt/27fE1JH
Next Post Previous Post

विज्ञापन