𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : भीषण गर्मी का प्रकोप जारी - प्रेस क्लब ने छबील लगा कर बुझाई राहगीरों की प्यास

प्रेस क्लब यमुनानगर से जुड़े पत्रकारों ने लगाई मीठे पानी की छबील


वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती व श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर लगई छबील


क्षत्रिय एकता महासभा ने प्रेस क्लब के सदस्यों को पुण्य कार्य करने पर किया सम्मानित





यमुनानगर DIGITAL DESK  ||  जहां इस गर्मी में हर कोई प्यास से व्याकुल नजर आता है। सड़क पर चलते हुए जहां हर पल राहगीर के होंठ सूख रहे है, ऐसे में प्रैस क्लब यमुनानगर की तरफ से छबील का आयोजन किया गया। इस छबील का आयोजन महाराणा प्रताप और गुरू अर्जुन देव जी की शहीदी दिवस पर किया गया। इस छबील का आयोजन भाई कन्हैया साहिब चौक पर किया गया। इस दौरान पत्रकारों ने राहगीरों को मीठा शरबत पिला कर उनको राहत देने का प्रयास किया। वैसे भी प्रेस क्लब जिले में समय समय पर विभिन्न लोकहित के कार्य करता रहता है।




इस मौके पर प्रैस क्लब के प्रधान प्रभजीत सिंह ने बताया कि इस चिलचिलाती गर्मी में जल सेवा से बड़ा कोई पुण्य नही है। लोगो की सेवा ही करना ही प्रैस क्लब का उदेश्य है। इस कार्य में जिले सभी पत्रकारों और संस्थाओ ने भाग लिया है। इस मौके पर क्षत्रिय एकता महासभा द्वारा प्रेस क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया। इस मौके पर क्षत्रिय एकता महासभा के प्रधान ने कहा कि प्रेस क्लब छबील लगाकर बहुत की पुण्य का काम कर रहा है। ये हमारा सौभाग्य है कि हमें भी इनके साथ रहने का मौका मिला। 



इस मौके प्रेस क्लब यमुनानगर प्रधान प्रभजीत सिंह लकी, महासचिव हरीश कोहली, सरबजीत बावा, प्रदीप शर्मा, राकेश भारती, मोहित विज, कुलवंत सिंह, अरविंद शर्मा, राकेश जोली, सुनील गुर्जर, धर्मवीर सिंह, संजीव चौहान, रजनी सोनी, राजीव जोली, राहुल सहजवानी, परवेज खान, महबूब सैफी, राजीव मेहता, दविंदर मेहता, गुलशन कुमार, दविंदर सिंह, राहुल कोहली संदीप शर्मा, राजकुमार शर्मा, रामरतन  क्षत्रिय एकता महासभा से प्रधान जंगशेर सिंह, योगेंद्र चौहान, सुरेन्द्र कुशवाहा, नीरज चौहान, सुन्दर राणा, अवतार सिंह चुघ आदि मौजूद रहे।


https://ift.tt/M6gAwof
Next Post Previous Post

विज्ञापन