𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : भाजपा को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया : श्याम सुंदर

भाजपा को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया : श्याम सुंदर




यमुनानगर DIGITAL DESK ।।  लोकसभा चुनाव के परिणाम सबके सामने आ चुके है। हरियाणा में 5 सीट कांग्रेस तो 5 सीट बीजेपी के पाले में गई है। चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता काफी खुश है। कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बत्रा ने अपने निवास स्थान पर प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा की भाजपा को जनता ने पूरी तरह से नाकार दिया है। अब भाजपा को सरकार बनाने का हक नही है। 


बतरा ने कहा कि जनता अब भाजपा के चेहरे को भांप चुकी है इसलिए इनको प्रदेश ही नही, देश मे नकार चुकी है। सिरसा लोकसभा से राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा व अम्बाला लोकसभा से वरुण चौधरी मुलाना बहुत बड़े मार्जन से विजयी घोषित हुए हैं। उन्होंने कहा की हरियाणा की भाजपा सरकार पहले ही अल्पमत में चल रही है और जनता का विश्वास खो चुकी है। 


बतरा ने जिला यमुनानगर की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा जिले के हर एक मतदाता का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इन चुनावों में दिन रात एक कर वरुण चौधरी के लिए काम किया। साथ ही काँग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता और इंडिया गठबंधन के सभी साथियों आम आदमी पार्टी , कम्युनिस्ट , कामरेड साथियों का धन्यवाद करता हूँ इसके साथ किसान और मजदूर ने जो एकता अपने हक के लिए दिखाई वो तारीफ के काबिल है।

बतरा ने कहा अब सरकार को चलता करने का समय आ चुका है और सभी को एकजुट होकर काम करना है। बतरा ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिककार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, कुमारी सैलजा ने हमेशा गरीब और मध्यम वर्ग की आवाज को बुलन्द किया है। इस मौके पर अशोक पूर्व जिला पार्षद , रविन्दर सिंह बबलू , मुकेश भगत , पूर्व सरपंच सुखबीर वालिया , नरेश वाल्मीकि करण छाबड़ा , असलम खेड़ी, युवा प्रदेश सचिव एवं प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद आकाश बतरा , बलविंदर सेठी , धर्मवीर काम्बोज , विपन काम्बोज , विक्रम राठी , अभय वालिया , देवी लाल शर्मा , तरसेम , अनिल शर्मा , सुलेमान , फूलचन्द , दीप सुघ , राजेश दयालगढ़ , मनप्रीत सिंह लवली , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे ।

https://ift.tt/2dqiaub
Next Post Previous Post

विज्ञापन