𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : आपसी मनमुटाव एवं राजनीति से हटकर लोगों की भलाई के लिए जनता दरबार लगाएंगे कंवरपाल गुज्जर

जगाधरी में कृषि मंत्री कंवरपाल गुज्जर का जनता दरबार



यमुनानगर DIGITAL DESK  ||  हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल 28 जून दिन शुक्रवार को जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रात: 9 बजे प्रताप नगर भुडकलां रेस्ट हाउस, 12 बजे रैस्ट हाउस छछरौली व शाम 5 बजे सेक्टर-17 हुड्डा भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में जनता दरबार आयोजित कर जनता के रूबरू होंगे। सभी विभागों के अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।



हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हमें आपसी मनमुटाव एवं राजनीति से हटकर लोगों की भलाई व जनहित में होने वाले विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। विकास कार्य जितने अधिक होंगे, उतना ही लाभ आमजन को मिलेगा। उनका उद्देश्य भी यही है और रहेगा कि अधिक से अधिक विकास कार्य हो और आमजन को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सके और प्रदेश में होने वाले विकास कार्यों में जनता सरकार को सहयोग दें। जनता ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है इसलिए मेरी भी जिम्मेवारी बनती है कि मैं जनता के सुख-दुख में भागीदार बनू और अधिक से अधिक विकास कार्य करवा सकूं। 



गौरतलब है कि हर सप्ताह के सोमवार और शुक्रवार को कृषि मंत्री कंवरपाल के जगाधरी  कार्यालय पर लगने वाला जनता दरबार प्रदेश भर में प्रचलित है। जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग उम्मीद के साथ अपनी फरियाद लेकर उनके पास पहुंचते हैं। जनता दरबार में कृषि मंत्री मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्यवाई के दिशा-निर्देश देते हैं। उनकी यहीं प्राथमिकता रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण करवा सकें ।



https://ift.tt/yaYbzC2
Next Post Previous Post

विज्ञापन