𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : सोनीपत में भाऊ गैंग के 3 शार्पशूटरों का एनकाउंटर, दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर घायल
सोनीपत में देर रात मुठभेड़ : एनकाउंटर में आशीष उर्फ लालू, विक्की, सन्नी गुजर को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा एसटीएफ ने मिलकर मार गिराया, तीनों गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के बेहद करीबी थे, हाल में तीनों गैंगस्टर ने ताबड़तोड़ कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था !
हरियाणा, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के सोनीपत जिले खरखौदा गांव के छिन्नौली रोड पर भाऊ गैंग के शूटरों के सामने पुलिस पुलिस काल बनकर आ गई।
इस मुठभेड़ में तीन शूटरों को पुलिस ने मार गिराया। तीनों भाऊ गिरोह के नामी शूटर थे। इन पर लाखों रुपए का इनाम, जो कई वारदातों में शामिल रहे थे।
न्यू दिल्ली रेंज आरकेपुरम की क्राइम ब्रांच की टीम सफेद रंग की किया सेलटोस कार में तीन बदमाशों का दिल्ली से पीछा कर रही थी।
जैसे ही बदमाश खरखौदा की ओर से सोनीपत की सीमा में घुसे तो दिल्ली पुलिस ने सोनीपत एसटीएफ को सूचना दी।
डीसीपी अमित गोयल और एसीपी उमेश भृतवाल की टीम सोनीपत एसटीएफ के साथ मिलकर तीनों अपराधियों के मूवमेंट को ट्रैक कर रही थी।
डीसीपी अमित गोयल और एसीपी उमेश भृतवाल की टीम सोनीपत एसटीएफ के साथ मिलकर तीनों अपराधियों के मूवमेंट को ट्रैक कर रही थी।
हरियाणा पुलिस को भी लंबे समय से तीनों की तलाश थी। पिछले महीने पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट के अंदर अमन नाम के एक युवक पर 38 गोलियां दागी गई थीं।
गोलीबारी में एक महिला भी शामिल थी जिसका नाम अनु बताया गया। लेडी डॉन अनु अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है।
हाइलाइट्ससोनीपत एसटीएफ और भाऊ गैंग के शार्प शूटरों के बीच मुठभेड़.
सोनीपत के खरखोदा गांव छीनोली रोड पर हुई मुठभेड़.
हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बने थे आशीष उर्फ लालू, सन्नी खरड़ और विक्की रिढाना.
हरियाणा एसटीएफ ने तीनों को मुठभेड़ के बाद तीनों को किया ढेर.
सोनीपत एसटीएफ पुलिस ने तीनों के पास से बरामद किए 5 आधुनिक पिस्टल.
तीनों पर हरियाणा पुलिस ने रख रखा था कई कई लाख रुपए का ईनाम.
तीनों शॉर्प शूटरों पर हरियाणा में कई केस दर्ज थे.
इन नामी शूटरों पर पुलिस ने लाखों रुपए का ईनाम घोषित किया था.
तीनों शूटरों की वजह से हिसार के व्यापारी भयभीत थे.
क्योंकि इन्होंने करोड़ों की फिरौती की मांग की थी.
हिसार के कई व्यापारियों से मांगी गई थी कई करोड़ की फिरौती.
सोनीपत पुलिस व हरियाणा एसटीएफ कर रही है मामले की गंभीरता से जांच.