𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं -रेनू बाला
भाजपा सरकार ने अब तक के अपने कार्यकाल में जनता को समस्याओं में उलझा कर रखा!
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स || सढौरा विधायक रेनू बाला द्वारा लगातार जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने बिलासपुर ब्लाक के पैंसल, अजीजपुर कलां प्रथम, अजीजपुर कलां सैकंड, सरांवी, भोगपुर, कुराली, फतेहगढ़ तुंबी, बूटगढ़, व रामगढ़ माजरा सहित दर्जभर से ज्यादा गांव में गांववासियों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रेनूबाला ने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग परेशान है। चाहे वह कर्मचारी है, व्यापारी है, किसान है, मजदूर है, आंगनवाड़ी वर्कर है, आशा वर्कर है, युवा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक के अपने कार्यकाल में जनता को समस्याओं में उलझा कर रखा।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का समय पर काम नहीं हुआ। लेकिन अब चुनाव का समय नजदीक आते ही, हर जिले में समाधान शिविर लगाकर प्रदेश की जनता को एक बार फिर से किसी भी समस्या का तुरंत समाधान के नाम पर गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
रेनू बाला ने कहा कि प्रदेश की जनता इतनी भोली नहीं है, और इनके प्रलोभनों को अच्छी तरह समझ चुकी है। प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में इनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगी।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप कांग्रेस पार्टी की नीतियों को घर-घर व जन-जन तक पहुंचाएं।
इस मौके पर उनके साथ अनिल संधू मौंटी पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद् यमुनानगर, संजीव सैनी प्रधान भाकियु, स.दलजीत सिंह बाजवा, सतबीर मोहड़ी, भूपिन्दर पूर्व सरपंच फतेहगढ़ तुंबी, सुखबीर पूर्व सरपंच पैंसल, सुबेदीन रतौली, मोहम्मद दिलशाद, जुल्फान रतौली, कमल तुंबी, रमेश पूर्व सरपंच चाहड़वाला, रणबीर नंबरदार मोहड़ी, स्यो राम बिलासपुर, कुलदीप सैन तुंबी, यासीन सरपंच रतौली, अनिल मिल्कखास, विशाल भिवानीपर व हेमन्त मिल्कखास, सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता साथ रहे।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की बजट पर प्रतिक्रिया https://ift.tt/hEdLIaO