Kurukshetra BJP MP Naveen Jindal receives Mahatma Hansraj Gaurav Award
हरियाणा, डिजिटल डेक्स।। दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कालेज के 77वें स्थापना दिवस समारोह में कुरुक्षेत्र के सांसद और देश के अग्रणी उद्योगपति नवीन जिंदल को महात्मा हंसराज गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के लिए लंबा कानूनी संघर्ष करने और उसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए नवीन जिंदल के अथक प्रयासों की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंच से प्रशंसा की।
माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने हंसराज कॉलेज के 77वें स्थापना दिवस पर अपने भाषण में मेरे द्वारा 'तिरंगे की आजादी' की लड़ाई का जिक्र किया। आपके द्वारा इन प्रयासों और संघर्ष की सराहना मेरे लिए गर्व का विषय है।
— Naveen Jindal (@MPNaveenJindal) July 28, 2024
मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि हम @FFOIndia के… pic.twitter.com/30Crrck3XU
कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल को हंसराज कालेज ने दो दिन पूर्व अपने 77वें स्थापना दिवस पर खास मेहमान के रूप में आमंत्रित किया था। नवीन जिंदल ने इसी कालेज से कामर्स की डिग्री हासिल की है।
अपने इस होनहार छात्र की उपलब्धियों को देखते हुए हंसराज कालेज ने नवीन जिंदल को महात्मा हंसराज गौरव सम्मान से अलंकृत किया।
यह सम्मान उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह और हंसराज कालेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने प्रदान किया।
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जगदीप धनखड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की थी।
उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि नवीन जिन्दल जैसे विद्यार्थी सिद्ध करते हैं कि हंसराज कॉलेज की महत्ता क्या है. उन्होंने देश के उद्यमिता और रोजगार सृजन के लिए नवीन जिन्दल के प्रयासों की भी सराहना की.
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. प्रभांशु ओझा ने बताया कि नवीन जिन्दल हंसराज कॉलेज को लेकर अत्यंत भावुक हैं और सदैव कॉलेज के सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं.
उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि नवीन जिन्दल जैसे विद्यार्थी सिद्ध करते हैं कि हंसराज कॉलेज की महत्ता क्या है. उन्होंने देश के उद्यमिता और रोजगार सृजन के लिए नवीन जिन्दल के प्रयासों की भी सराहना की.
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. प्रभांशु ओझा ने बताया कि नवीन जिन्दल हंसराज कॉलेज को लेकर अत्यंत भावुक हैं और सदैव कॉलेज के सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं.
गौरतलब है कि नवीन जिन्दल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उपराष्ट्रपति द्वारा तिरंगे के लिए उनके प्रयासों और संघर्षों की सराहना उनके लिए गर्व का विषय है, तिरंगा हमें न सिर्फ एकजुट करता है बल्कि राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित भी करता है।
https://ift.tt/1otLSF8
Honored to receive the Mahatma Hansraj Gaurav Samman at the 77th Foundation Day of Hansraj College. Proud to be an alumnus of such a prestigious institution. Thank you for this incredible recognition! pic.twitter.com/HjC7zyIUJc
— Naveen Jindal (@MPNaveenJindal) July 26, 2024
टिप्पणियाँ