𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : डेढ़ करोड़ रुपये के नए विकास कार्यो से बदलेगी शहर की सूरत - आयुष सिन्हा
नगर निगम ने जारी किए 149.88 लाख रुपये के विकास कार्यों के टेंडर, कई वार्डाें में बनेगी पक्की गलियां, सामुदायिक केंद्रों का होगा विकास !!
यमुनानगर DIGITAL DESK || नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। शहर की दशा बदल रही है। कुछ साल पहले जहां क्षतिग्रस्त व कीचड़युक्त गलियां थी, वहां अब पक्की गलियां बन चुकी है। जहां अभी गलियां क्षतिग्रस्त व कच्ची है, उन्हें पक्का किया जा रहा है, निकासी के पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं।
सामुदायिक केंद्र, धर्मशालाओं व अन्य भवनों पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे है, ताकि शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। हाल ही में नगर निगम द्वारा लगभग पांच करोड़ रुपये से अधिक कार्यों के टेंडर अलॉट किए गए। अब फिर नगर निगम ने 149.88 लाख से अधिक के विकास कार्यों के टेंडर जारी किए है। टेंडर अलॉट होते ही शहर के कई वार्डाें में अनेक विकास कार्य होंगे।
शहर में नगर निगम द्वारा विकास कार्यों का निर्माण शुरू कराया जाएगा। इन विकास कार्यों के होने से विभिन्न वार्डों के हजारों लोगों को लाभ होगा। निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि नगर निगम द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के विकास कार्याें के टेंडर जारी किए गए है। इच्छुक एजेंसियां व ठेकेदार संबंधित विकास कार्यों के लिए टेंडर भर सकते हैं।
हमारा प्रयास हर शहरवासी को सुगम व सुरक्षित राह प्रदान करना और साफ व स्वच्छ वातावरण देना है। इसी को लेकर हम प्रयासरत है। हर वार्ड की हर नियमित कॉलोनी की क्षतिग्रस्त व कच्ची गलियों का पक्का किया जा रहा है। इसको लेकर इंजीनियरिंग विभाग को निर्देश जारी किए हुए है।
इन वार्डाें में होंगे विकास कार्य- वार्ड 19 के पीर माजरा गांव में 15.86 लाख की लागत से सामुदायिक केंद्र का विस्तार किया जाएगा।- वार्ड 19 के मंडेबरी गांव में 9.89 लाख की लागत से सामुदायिक केंद्र का विस्तार किया जाएगा।- 38.52 लाख की लागत से वार्ड 13 की जम्मू कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र में दो शेड का निर्माण किया जाएगा।- वार्ड नंबर नौ की शास्त्री कॉलोनी में बनाए गए सामुदायिक केंद्र की मरम्मत पर 1.37 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।- वार्ड 11 के गधौली रोड से मंदीप कंडेला की जमीन तक 46.68 लाख रुपये की लागत से सड़क व रिटेनिंग वाल का निर्माण किया जाएगा।
- 16.71 लाख की लागत से वार्ड नंबर 16 की विभिन्न कॉलोनियों में विशेष मरम्मत कार्य कराए जाएंगे।- वार्ड 18 के फर्कपुर गांव में 10.60 लाख की लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण पूरा कराया जाएगा।- वार्ड 18 के जामपुर मंडेबर गांव के सामुदायिक केंद्र का 10.25 लाख की लागत से विस्तार किया जाएगा।
डेयरी कॉम्प्लेक्स से होगा नियमित गोबर उठान व सफाई
निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि पशु डेयरियों के लिए नगर निगम द्वारा रायपुर, कैल, दड़वा व औरंगाबाद में डेयरी कॉम्प्लेक्स बनाए गए है। दड़वा डेयरी कॉम्प्लेक्स में पहले ही एजेंसी के माध्यम से गोबर का उठान व सफाई व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।
अब नगर निगम द्वारा रायपुर, कैल व औरंगाबाद के डेयरी कॉम्प्लेक्स में गोबर उठान, नालों व नालियों और गलियों की सफाई के लिए टेंडर जारी किया गया है। नौ एकड़ में फैले रायपुर डेयरी कॉम्प्लेक्स में 123 प्लाट, छह एकड़ के कैल डेयरी कॉम्प्लेक्स में 157 प्लाट और नौ एकड़ के औरंगाबाद डेयरी कॉम्प्लेक्स में 109 प्लाट है।
टेंडर लेने वाली एजेंसी व ठेकेदार की जिम्मेवारी डेयरी कॉम्प्लेक्स की नालियों व नालों की पूरी सफाई और गोबर का उठान कराना होगा। सफाई में कोताही पर ठेकेदार पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।