𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : तीसरी बार प्रदेश में बनने जा रही है भाजपा की सरकार : कंवरपाल

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने झूठ बोलकर जनता को बहकाने का काम किया - कंवरपाल







यमुनानगर DIGITAL DESK  ||  लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता के बीच बोले गए झूठ को जनता अब जान चुकी है। हरियाणा विधानसभा चुनावों में लोकसभा चुनावों से बिल्कुल अलग स्थिति होगी और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। ये शब्द हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहे।\

कांग्रेस 70 पार का नारा दे रही है, इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि कांग्रेस अब कोई भी नारा दे लेकिन कांग्रेस के ऐसे को कोई लक्षण नहीं है । कांग्रेस 90 पार भी कह सकती है लेकिन प्रदेश में इस समय कांग्रेस अच्छी स्थिति में नही है।

लोकसभा चुनावों में सभी दलों के साथ मिलकर कांग्रेस ने 5 सीट पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार विधानसभा चुनावों में स्थिति बिल्कुल अलग होगी क्योंकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कभी संविधान के नाम पर ,आरक्षण खत्म करने के नाम पर, खटाखट पैसे देने की बात कहकर इस प्रकार के बहुत से झूठ बोलकर जनता को बहकाने और गरीब आदमी को डराने का काम किया।

अब कांग्रेस के सभी झूठ जनता के सामने उजागर हो चुके है इसलिए जिन लोगों ने लोकसभा में कांग्रेस को वोट दी अब वह विधानसभा में वोट नहीं देंगे क्योंकि जनता कांग्रेस पार्टी की सच्चाई जान चुकी है।

कांग्रेस की गुटबाजी पर मंत्री कंवरपाल ने कहा कि गुटबाजी कांग्रेस का कल्चर है और वह इसे बुरा नहीं मानते उनके यहां इसमें ही बरकत है, भाजपा में एकता में बरकत है । उन्होंने कहा कि जो एकजुट होकर चलते हैं वही देश को आगे लेकर जाते है।

कांग्रेस जब खुद ही एकजुट नहीं है तो जनता के लिए क्या करेगी। कांग्रेस की राजनीति अपने-अपने स्वार्थ के लिए है लेकिन भाजपा में राष्ट्रहित सर्वोपरि है। कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि जब से उन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभाला है तभी से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं । जनता के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और वह जनता में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।

https://ift.tt/6XfUZB5
Next Post Previous Post

विज्ञापन