𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : बच्चे जीवन में पौधारोपण अवश्य करें: कंवरपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत लोगों से अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाने की अपील की है. यह अभियान इसी साल 5 जून को वर्ल्ड इनवायरमेंट डे पर पीएम मोदी ने लॉन्च किया था !
यमुनानगर, डिजिटल डेस्क || हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जीवन में पौधारोपण अवश्य करें तभी पर्यावरण की दृष्टि से भविष्य सुरक्षित होगा। हम सभी मिलकर पर्यावरण को बचा सकते है इसके लिए सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे।
यमुनानगर में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण करने के बाद स्कूली बच्चों को सम्बोधित कर रहे थे।
कंवरपाल गुर्जर ने कहा की किसी भी अभियान में जागरूकता लाने के लिए छोटे बच्चे एक अहम भूमिका निभाते है।
क्योंकि न सिर्फ उन बच्चों के जीवन में बदलाव आता है बल्कि समाज में भी एक अच्छा संदेश जाता है।
उन्होंने कहा की आज इन बच्चों ने पौधारोपण किया है अभी से इन्हे पर्यावरण के बारे में जानकारी मिलेगी।
उन्होंने कहा की आज इन बच्चों ने पौधारोपण किया है अभी से इन्हे पर्यावरण के बारे में जानकारी मिलेगी।
उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने "एक पेड़ मां के नाम" लगाने की देशवासियों से अपील की थी। पूरे देश में इसे अभियान के रूप में लिया गया है।
उन्होंने कहा कि जीवन में व्यक्ति की सबसे पहली गुरु माँ ही हैं। ऐसे में मां के नाम पौधारोपण अभियान में शामिल होना किसी सौभाग्य से कम नहीं है।
उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस मानसून सीजन में कम से कम एक एक पेड़ जरूर लगाएं।
उन्होंने कहा कि जीवन में व्यक्ति की सबसे पहली गुरु माँ ही हैं। ऐसे में मां के नाम पौधारोपण अभियान में शामिल होना किसी सौभाग्य से कम नहीं है।
उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस मानसून सीजन में कम से कम एक एक पेड़ जरूर लगाएं।