𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : बडी खबर : किसान युनियन ने पांच अगस्त का रोड़ जाम कार्यक्रम किया स्थगित

भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष अशोक डांगी ने कहा कि कुछ दिनों पहले दामला में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त एसके मार्ग की समस्या को लेकर पांच अगस्त को रोड जाम करने का भाकियू ने आह्वान किया था !


रादौर, डिजिटल डेक्स।। दामला में एसके मार्ग की क्षतिग्रस्त हालत पर जिला उपायुक्त के निर्देशों पर हुई संतोषजनक कार्रवाई पर किसान युनियन ने पांच अगस्त का रोड़ जाम कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। 

अब भारतीय किसान यूनियन इसके बजाए बिजली से जुड़े मुद्दों को लेकर एसई कार्यालय का घेराव करेगी। जिसके माध्यम से किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की जाएगी।


यह जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष अशोक डांगी ने कहा कि कुछ दिनों पहले दामला में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त एसके मार्ग की समस्या को लेकर पांच अगस्त को रोड जाम करने का भाकियू ने आह्वान किया था। 

लेकिन उसके बाद डीसी कैप्टन मनोज कुमार के निर्देशों पर सड़क की हालत में सुधार कर दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सड़क का जल्द ही स्थाई समाधान भी करवा दिया जाएगा। 

तब तक सड़क से गुजरने वाले लोगों को खस्ताहाल सड़क से कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। 

अशोक डांगी ने बताया कि अब किसान पांच अगस्त को रोड़ जाम करने की बजाए बिजली के जुड़े मुद्दों को लेकर जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में बिजली निगम के एसई कार्यालय पर एक बड़ी पंचायत करके कार्यालय का घेराव करेंगे। 

इस दौरान जिले के किसानों की बिजली से जुड़ी समस्याएं एसई के समक्ष रखी जाएगी और उनके तुरंत समाधान की मांग की जाएगी। 

अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन को सख्त किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

इस मौके पर महेंद्र चमरोड़ी, साहिल सेतिया, कुलविंद्र सिंह, मदन लाल कांजनू, विनोद कुमार, राजेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

https://ift.tt/VlpwvC6
Next Post Previous Post

विज्ञापन