संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : भाजपा को अपनी विदाई तय दिखाई दे रही है- श्याम शर्मा

हम सभी को मिलकर भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है ! रादौर, डिजिटल डेक्स।। विधानसभा रादौर के विभिन्न गावों की बूथ कमेटियों की मीटिंग हुई। मीटिंग में प्रदेश कांग…

चित्र
हम सभी को मिलकर भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है !


रादौर, डिजिटल डेक्स।। विधानसभा रादौर के विभिन्न गावों की बूथ कमेटियों की मीटिंग हुई। मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से लोकसभा कुरुक्षेत्र प्रभारी (प्रशिक्षण एवं समन्वय) श्याम शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की। 

श्यामा शर्मा ने सभी बूथ एजेंटों को पोलिंग के दिन सतर्कता बरतने की हिदायत दी और साथ ही साथ फ़र्ज़ी वोटिंग को रोकने के तरीके बताए। अगर फर्जी वोट डल जाए तो उसे चैलेंज करने के गुर भी सिखाये। 


वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा को अपनी विदाई तय दिखाई दे रही है। हम सभी को मिलकर भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है। 

मौके पर युवा कांग्रेस महासचिव विशाल सैनी, जिला कैथल प्रभारी विक्रम, जिला कुरुक्षेत्र प्रभारी पवन चौधरी, विधानसभा रादौर से हल्का प्रभारी कर्मबीर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

https://ift.tt/tVSmGlx

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ