पब्लिक की इच्छा आज भी है कि मैं सीएम बनूं, ये मेरी नहीं पब्लिक की इच्छा है, दक्षिणी हरियाणा ने पिछली बार और उसके पिछली बार अगर बीजेपी का सहयोग नहीं किया होता तो मनोहर लाल खट्टर दो बार मुख्यमंत्री नहीं बनते- केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह
हरियाणा, डिजिटल डेक्स || हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बिसात बिछनी शुरु हो गई है। हर पार्टियां अपने हिसाब से जनाधार को मजबूत करने में जुटी है। बीजेपी ने पहले ही यहां सीएम का चेहरा घोषित कर दिया है।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ की कुर्सी का रास्ता दक्षिण हरियाणा से होकर गुजरता है।वहीं, हरियाणा का सीएम बनने के सवाल पर इंद्रजीत ने कहा, यह उनकी इच्छा नहीं है, जनता की इच्छा है। जनता आज भी चाहती है कि वह सीएम बनें।
https://ift.tt/wqrOct5
By, Rahul Sahajwani
भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सीएम की दावेदारी ठोक दी है। यहां भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव का नामांकन कराने आए इंद्रजीत ने कहा कि जनता चाहती है कि वह हरियाणा के सीएम बनें।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ की कुर्सी का रास्ता दक्षिण हरियाणा से होकर गुजरता है।वहीं, हरियाणा का सीएम बनने के सवाल पर इंद्रजीत ने कहा, यह उनकी इच्छा नहीं है, जनता की इच्छा है। जनता आज भी चाहती है कि वह सीएम बनें।
बोले, अगर यहां की जनता ने भाजपा का कभी साथ न दिया होता, तो मनोहर लाल दो बार सीएम नहीं बनते। कहा कि इस क्षेत्र की बदहाली के लिए जिम्मेदार लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है। क्षेत्र की समस्याओं से वे भलि-भांति परिचित हैं।
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
टिप्पणियाँ