Coronavirus cases update India: बीते 24 घंटे में सामने आए 2541 नए मामले



Corona virus update India : भारत में कोरोना (covid-19) केसों में 2 प्रतिशत कमी दर्ज की गई हैपिछले 24 घंटे में 2,541 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस अवधि के दौरान 30 लोगों की मौत इस वायरस से हुई हैवहीं पूरे भारत में अब तक कुल 522,223 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16,522 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटों में 1,862 लोगों ने कोरोना को मात दी है और अब तक देश में कुल 42,521,341 लोग कोरोना से सही हो चुके हैं.


पिछले 24 घंटे में  3,64,210 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई हैअब तक कुल 1,87,71,95,781 लोगों को देश में कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बता दें कि कोरोना की वैक्सीन लगाने में उत्तर प्रदेश राज्य सबसे आगे हैयूपी एकमात्र राज्‍य है, जिसने 31 करोड़ से अधिक टीके की डोज दी है

दिल्ली में पूरे देश के क़रीब आधे केस

राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों से कोरोना (Corona Virus cases Update Delhi) के मामलों में उछाल आया है और लगातार तीसरे दिन 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं

वहीं दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गई है. दिल्ली में बीते करीब ढाई महीने में सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हो गए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 1083 नए कोरोना केस आए हैं

रविवार को कोरोना संक्रमण दर 4.48 फीसदी रही है. 24 घंटे के दौरान 1 मरीज की मौत हुई है. 12 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हो गए हैं. 12 फरवरी को सक्रिय मरीजों यानी एक्टिव केस की संख्या 4331 थी

Next Post Previous Post

विज्ञापन