इमैनुएल मैक्रों दूसरी बार फ़्रांस के राष्ट्रपति चुने गए, पीएम मोदी ने दी बधाई



नई दिल्ली: फ़्रांस में हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इमैनुएल मैक्रों एक बार फिर से फ्रांस के राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी मरीन ली पेन को हराया.

धुर दक्षिणपंथी नेताओं में अब तक के सबसे ज़्यादा वोट पाने के बावजूद मरीन ली पेन राष्ट्रपति चुनाव हार गईं.

मैंक्रों को 58.55 फीसदी वोट मिले जबकि पेन को 41.45 फीसदी वोट मिले

जीत के बाद मैक्रों ने एफिल टावर के पास समर्थकों से कहा कि अब चुनाव समाप्त हो गया है, वह "सभी के लिए राष्ट्रपति" होंगे.

हारने के बावजूद ली पेन ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें मिला वोट शेयर ही उनकी सबसे बड़ी जीत है.

मैक्रों की जीत पर यूरोपीय देशों के शीर्ष नेताओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई संदेश दिए हैं.

फ्रेंच वोटरों से मैक्रों को वोट देने की अपील करने वाले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने भी फ्रांस के राष्ट्रपति को अपना "सच्चा दोस्त" बताते हुए बधाई दी है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी मैक्रों की जीत का स्वागत किया है.

फ़्रांस के राष्ट्रपति चुनावों में इस बार केवल 72 फीसदी मतदान हुआ, जो कि सन् 1969 के बाद से सबसे कम

Congratulations to @EmmanuelMacron on your re-election as President of France. France is one of our closest and most important allies. I look forward to continuing to work together on the issues which matter most to our two countries and to the world.

🇬🇧🇫🇷

— Boris Johnson (@BorisJohnson) April 24, 2022

none;">है.

पीएम मोदी ने दी बधाई

इमैनुएल मैक्रों को एक बार फिर से फ़्रांस का राष्ट्रपति चुने जाने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "दोबारा फ़्रांस का राष्ट्रपति बनने पर मेरे दोस्त इमैनुएल मैक्रों को बधाई! मैं भारत-फ़्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की आशा करता हूं."


इमैनुएल मैक्रों ने धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन को हराया है.

मैक्रों की जीत पर यूरोपीय देशों के शीर्ष नेताओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई संदेश दिए हैं.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

Congratulations to my friend @EmmanuelMacron on being re-elected as the President of France! I look forward to continue working together to deepen the India-France Strategic Partnership.

— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2022

none;">बोरिस जॉनसन ने भी मैक्रों की जीत का स्वागत किया है.

फ़्रांस के राष्ट्रपति चुनावों में इस बार केवल 72 फीसदी मतदान हुआ, जो कि सन् 1969 के बाद से सबसे कम है.


Next Post Previous Post

विज्ञापन