IPL 2022: कोलकता पर हैदराबाद की शानदार जीत, राहुल त्रिपाठी ने खेली ज़बरदस्त पारी



नई दिल्ली: शुक्रवार को IPL-2021 में कोलकता और हैदराबाद के बीच मैच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को 13 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की

इस जीत के साथ ही हैदराबाद पॉइंट टेबल में गुजरात और कोलकाता के बाद तीसरे स्थान पर गया है

हैदराबाद ने टॉस जीत कर कोलकाता को पहले बैटिंग के लिए उतारा.

कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 31 रन बनने तक उसके तीन विकेट आउट हो गए.

कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिच पर जूझते हुए 25 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. 13 ओवर तक कोलकाता की आधी टीम पवेलियन लौट गई और स्कोर केवल 103 रन था.

हालांकि नीतीश राणा (36 गेंदों पर 54 रन) और आंद्रे रसेल (25 गेंदों पर नाबाद 49 रन) की बढ़िया बल्लेबाज़ी से कोलकाता की टीम ने अगले 7 ओवरों में 10 से अधिक के औसत से बल्लेबाज़ी की और 20 ओवरों में 175 रन बनाने में कामयाब रही.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने शुरुआती झटके से उबरते हुए मरकराम और राहुल त्रिपाठी के बीच हुई 94 रनों की तीसरे विकेट की साझेदारी की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया.

राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 71 रन बनाए वहीं मरकराम ने 36 गेंदों पर नाबाद 68 रन का योगदान दिया.

शनिवार को दो मुक़ाबले होंगे, पहला मुक़ाबला दोपहर मुंबई और लखनऊ के बीच और दूसरा मुक़ाबला शाम दिल्ली और बैंगलौर के बीच खेला जाएगा.


Next Post Previous Post

विज्ञापन